कोलकाता: पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह से मिलने अस्पताल पहुंचे. बता दें, रविवार को श्यामनगर में पार्टी दफ्तर को लेकर हुए संघर्ष के बाद पुलिस के लाठीचार्ज में बीजेपी सांसद सिंह को सिर पर गंभीर चोट आई थी.
सिंह से मुलाकात के बाद धनखड़ ने कहा कि उन्होंने इस संबंध से अधिकारियों से बात की है. फिलहाल बैरकपुर में स्थिति ठीक नहीं और उन्हें इसकी चिंता है.
बीजेपी सांसद का नार्थ 24 परगना जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प में सिर फूट गया था. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
खून से सनी कमीज पहने और सिर पर पट्टी बांधे हुए सांसद ने कहा कि वर्मा एक पुलिस टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे थे, जिसने श्यामनगर में भाजपा के पार्टी कार्यालय के कब्जे को लेकर पार्टी के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर कार्रवाई की.
पढ़ें-बंगाल पुलिस का लाठीचार्ज, BJP सांसद का सिर फूटा
उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी बैरकपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यालयों को बलपूर्वक कब्जा करने की कोशिश कर रही है, हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.
बीजेपी ने अर्जुन सिंह पर हमले के विरोध में आज बैरकपुर में आज बंद का आह्वान किया था.