ETV Bharat / bharat

बंगाल : सांसद अर्जुन सिंह को देखने अस्तपाल पहुंचे राज्यपाल जगदीप धनखड़ - बंगाल बीजेपी पुलिस के बीच झड़प

राज्यपाल जगदीप धनखड़ अस्पताल में भर्ती बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह से मिलने पहुंचे. सांसद सिंह को पुलिस और बीजेपी के बीच हुई झड़प में सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सांसद से मिलते राज्यपाल
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 8:30 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:16 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह से मिलने अस्पताल पहुंचे. बता दें, रविवार को श्यामनगर में पार्टी दफ्तर को लेकर हुए संघर्ष के बाद पुलिस के लाठीचार्ज में बीजेपी सांसद सिंह को सिर पर गंभीर चोट आई थी.

सिंह से मुलाकात के बाद धनखड़ ने कहा कि उन्होंने इस संबंध से अधिकारियों से बात की है. फिलहाल बैरकपुर में स्थिति ठीक नहीं और उन्हें इसकी चिंता है.

बीजेपी सांसद का नार्थ 24 परगना जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प में सिर फूट गया था. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ का बयान

खून से सनी कमीज पहने और सिर पर पट्टी बांधे हुए सांसद ने कहा कि वर्मा एक पुलिस टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे थे, जिसने श्यामनगर में भाजपा के पार्टी कार्यालय के कब्जे को लेकर पार्टी के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर कार्रवाई की.

पढ़ें-बंगाल पुलिस का लाठीचार्ज, BJP सांसद का सिर फूटा

उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी बैरकपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यालयों को बलपूर्वक कब्जा करने की कोशिश कर रही है, हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.

बीजेपी ने अर्जुन सिंह पर हमले के विरोध में आज बैरकपुर में आज बंद का आह्वान किया था.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह से मिलने अस्पताल पहुंचे. बता दें, रविवार को श्यामनगर में पार्टी दफ्तर को लेकर हुए संघर्ष के बाद पुलिस के लाठीचार्ज में बीजेपी सांसद सिंह को सिर पर गंभीर चोट आई थी.

सिंह से मुलाकात के बाद धनखड़ ने कहा कि उन्होंने इस संबंध से अधिकारियों से बात की है. फिलहाल बैरकपुर में स्थिति ठीक नहीं और उन्हें इसकी चिंता है.

बीजेपी सांसद का नार्थ 24 परगना जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प में सिर फूट गया था. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ का बयान

खून से सनी कमीज पहने और सिर पर पट्टी बांधे हुए सांसद ने कहा कि वर्मा एक पुलिस टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे थे, जिसने श्यामनगर में भाजपा के पार्टी कार्यालय के कब्जे को लेकर पार्टी के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर कार्रवाई की.

पढ़ें-बंगाल पुलिस का लाठीचार्ज, BJP सांसद का सिर फूटा

उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी बैरकपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यालयों को बलपूर्वक कब्जा करने की कोशिश कर रही है, हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.

बीजेपी ने अर्जुन सिंह पर हमले के विरोध में आज बैरकपुर में आज बंद का आह्वान किया था.

Intro:Body:

Kolkata : West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar on Monday visited BJP MP Arjun Singh at a hospital after he was admitted there for treatment of head injuries allegedly received during a protest in Barrackpore.



After paying a visit to the Barrackpore MP, the governor said: "I will hold discussions with officials on this. I am worried about the issue and the situation in Barrackpore is not good."

BJP parliamentarian Singh was admitted to the hospital after he suffered head injuries on Sunday allegedly during the baton charge by police while he was protesting in North 24 Parganas district along with his party workers.

Singh, seen wearing a blood-soaked shirt and a bandage on the head on Sunday alleged that he was attacked during a protest held by BJP against Trinamool Congress (TMC) workers who were trying to 'capture' one of their party offices.

He also alleged that his car was vandalised when he caught two TMC workers.

"I was attacked and my car was vandalized. People were protesting peacefully. Police Commissioner Manoj Verma lathi-charged on my head and abused me verbally even after I told him that I am an MP. My residence was also attacked," Singh told media persons.



BJP is today organising a 12-hour bandh call in Barrackpore constituency to protest against the attack on Arjun Singh. 


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 5:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.