मुंबई : महाराष्ट्र में मानसून आने के कारण राज्य के नासिक शहर में तेज वर्षा और जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. इस वजह से वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो-तीन दिनों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड और बिहार में लगातार वर्षा होने का पूर्वानुमान लगाया है.
पढे़ं : महाराष्ट्र के अधिकतर इलाकों में पहुंचा मानसून, मुंबई में हुई बारिश
आपको बता दें कि इससे पहले आईएमडी ने कोंकण में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. इसमें कहा गया था कि मानसून महाराष्ट्र में प्रवेश कर चुका है और 15 जून तक पूरे राज्य को कवर करने की संभावना है.