हैदराबाद: तेलंगाना में मानसून आगमन के साथ ही हैदराबाद में जल-जनित और मच्छर-जनित बीमारियों का प्रकोप बड़े स्तर पर बढ़ गया है.
हैदराबाद स्थित सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॅाक्टर शंकर ने बताया, 'पिछले एक सप्ताह में मौसम परिवर्तन के कारण 1,000 से अधिक मरीज अस्पताल आए हैं, जिनमें 225 वायरल बुखार से पीड़ित थें. पिछले पन्द्रह दिनों में करीब 50 पीलिया, 2 डेंगू, 1 चिकनगुनिया और टॅायफाइड के रोगियों में वृद्धि हुई है'.
पढ़ें: मानसून की बारिश से बदहाल हुई स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, टपक रहा है पानी
डॅाक्टर शंकर के अनुसार सितम्बर महीने तक वायरल बुखार, जल-जनित और मच्छर-जनित बीमारी जैसे डेंगू,चिकनगुनिया और मलेरिया में भारी बढ़ोतरी होगी. उन्होने सलाह देते हुए बताया स्वस्थ खानपान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए और ऐसे जगह से दूर रहना चाहिए जहां मच्छर पनपते हो.
डेंगू,मलेरिया और चिकनगुनिया के चपेट में आने का आसार मानसून में अधिक रहता है. इस दौरान जलजमाव से मच्छर और अन्य परजीवियों की पनपने मे सहायता मिलती है. जिससे ये बीमारी बहुत अधिक फैलती है.