जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की मंझौली मंडी की चर्चा इन दिनों अमेरिका में भी हो रही है. अमेरिका के प्रसिद्ध अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी टॉप फोटो में मंडी की एक तस्वीर शामिल की है. यह तस्वीर गेहूं खरीद की है. इस तस्वीर को अखबार ने 21 अप्रैल को दुनिया की 18 बेहतरीन तस्वीरों में शुमार किया है. प्रदेश में अब तक 1.25 करोड़ मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की जा चुकी है.
मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं सहित रबी फसल की खरीद का आज आखिरी दिन था. पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड खरीद हुई. कोरोना संक्रमण और फिर दो दिन से प्रदेश में जारी बारिश के कारण ये खरीदी लगातार चर्चा में बनी हुई है.
विवादों और आरोपों के बीच एक अच्छी खबर जनसंपर्क विभाग ने दी. जनसंपर्क विभाग ने अपनी साइट पर एक तस्वीर साझा की है. जो गेहूं खरीदी की है. यह फोटो अमेरिका के प्रसिद्ध अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की वेबसाइट में छापी गई है.
विशेष लेख : पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2020 में भारत को 168 वां स्थान
तस्वीर 21 अप्रैल की है जिसे उस दिन वॉशिंगटन पोस्ट की टॉप 18 फोटो में शामिल किया गया था. मंझौली मंडी से ली गई ये तस्वीर विश्व की श्रेष्ठतम 18 तस्वीरों में शामिल की गई है.