भुवनेश्वर : केंद्र और राज्य सरकारों ने कोरोना वायरस को लेकर व्यापक तौर पर चेतावनी संदेश जारी कर रखा है. इस बीच ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक कलाकार ने सावधानी और जागरूकता संदेश के प्रचार-प्रसार में अनुकरणीय भूमिका निभाई है.
दरअसल, भुवनेश्वर के कलाकार प्रमोद मुदुली ने अपने स्कूटर को फोम की मदद से कोरोना जागरूकता वाहन बनाया है. इसके तहत वह विभिन्न कोरोना जागरूकता संदेश लोगों को दे रहे हैं.
उन्होंने वाहन पर लिखा है कि घर पर रहें, स्वस्थ रहें, सरकारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी बनाए रखें आदि.
उन्होंने डॉक्टरों, पुलिस और सफाई कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया.
प्रमोद ने कहा कि उन्होंने जागरूकता संदेश देने के लिए वाहन पर लगभग 50,000 रुपये खर्च किए हैं. वह भुवनेश्वर की सड़कों पर घूम-घूमकर लोगों में जागरूकता का संदेश दे रहे हैं.
इसके साथ उन्होंने कहा कि अगर सरकार इसकी अनुमति देती है, तो वो अन्य जिलों को भी सतर्क करेंगे.