नई दिल्ली: वरिष्ठ सीपीएम नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन ने राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने राहुल को अमूल बेबी बताया है. अच्युतानंदन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि यह एक भावनात्मक और अनियंत्रित दिमाग वाले बच्चे, जिसने भारतीय राजनीति की प्रगति को नहीं समझा है, के बारे में है.
उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष को अमूल बेबी कहा है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि युवाओं के लिए राहुल के दृष्टिकोण में अभी भी कोई बदलाव नहीं आया है. उन्होंने राहुल के साथ ही भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि आज भारत भाजपा जैसी आपदा का सामना कर रहा है.
उन्होंने कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए पूरे भारत में लोग तैयार हैं. बड़े और छोटे राजनीतिक दल और मोर्चा भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए लड़ रहे हैं. भारत में वामपंथी आंदोलन प्रमुख भूमिका निभाते हैं. कांग्रेस का यह भी दावा है कि वे भाजपा को सत्ता से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं.