नई दिल्ली: लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. सात चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान आज शुरू हो गए हैं.
पहले चरण के मतदान में बीजेपी, कांग्रेस, सपा-बसपा, टीएमसी, टीडीपी, टीआरएस समेत कई राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मैदान में है.
20 राज्यों की 91 सीट पर मतदान शुरू हो गए हैं.
महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस चीफ मोहन भागवत अपना वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ संख्या 216 पर पहुंचे.
इन सीटों पर आज मतदान होने हैं.
आंध्र प्रदेश-25
अमलापुरम, नंद्याल, अनकापल्ली, नरसपुरम, अनंतपुर, नरसरावपेट, अरकू, नेल्लोर, बापत्ला, ओंगोल, चित्तूर, राजमुंदरी, एलुरु, राजामपेट, गुंटूर, श्रीकाकुलम, हिंदुपुर, तिरुपति, कड़पा, विजयवाड़ा, काकीनाडा, विशाखापट्नम, कर्नूल, विजयनगरम, मछलीपट्टनम
अरुणाचल प्रदेश-2
अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व
अंडमान निकोबार-1
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
असम-5
तेजपुर, कलियाबोर, जोरहट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर
बिहार-4
औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई
छत्तीसगढ़-1
बस्तर
जम्मू कश्मीर-1
बारामूला
लक्षद्वीप-1
लक्षद्वीप
महाराष्ट्र-7
वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम
मणिपुर-2
बाहरी मणिपुर, आंतरिक मणिपुर
मेघालय-2
शिलांग, तूरा
मिजोरम-1
मिजोरम
नागालैंड-1
नागालैंड
सिक्किम-1
सिक्किम
तेलंगाना-17
अदिलाबाद, वारंगल, नालगोंडा, मेढक, जाहिराबाद, करीमनगर, महबूबाबाद, चेवेल्ला, निजामाबाद, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, नगरकुरनूल, भोंगिर, खम्माम, महबूबनगर, पेडापल्ली
त्रिपुरा-1
त्रिपुरा पूर्व
ओडिशा-4
बरहमपुर, कोरापुट, कालाहाण्डी, नवरंगपुर
उत्तर प्रदेश-8
सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर
उत्तराखंड-5
टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार
पश्चिम बंगाल-2
कूच बिहार, अलीपुरदुआर