ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : डीडीसी चुनाव के सातवें चरण का मतदान कल

जम्मू-कश्मीर में जिला निर्वाचन विकास परिषद के सातवें चरण के मतदान लिए बुधवार को मतदान किया जाएगा. चुनाव के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. कोविड19 के मद्देनजर सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर और फेस मास्क की व्यवस्था भी कर ली गई है.

के के शर्मा
के के शर्मा
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 7:22 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में जिला निर्वाचन विकास परिषद (डीडीसी) के सातवें चरण के मतदान के लिए 31 निर्वाचन क्षेत्रों में 438 पंच और 69 सरपंच सीटों के लिए बुधवार को मतदान किया जाएगा.

राज्य चुनाव आयुक्त (SEC) केके शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुल 31 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में से कश्मीर संभाग के 13 और जम्मू संभाग की 18 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा.

मीडिया से बातचीत के दौरान केके शर्मा

अधिक जानकारी देते हुए राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कल होने वाले कश्मीर डिवीजन के 13 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के मुकाबले में 148 उम्मीदवारों में 34 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, जम्मू संभाग में इस चरण में 18 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 150 उम्मीदवार हैं, जिनमें 38 महिलाएं शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि सभी 31 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में 6,87,115 मतदाता (359187 पुरुष और 327928 महिला मतदाता) अपने प्रतिनिधियों के लिए मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि कुल 1852 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से कश्मीर संभाग में 1068 और जम्मू संभाग में 784 मतदान केंद्र हैं.

एसईसी ने आगे बताया कि 7वें चरण में अधिसूचित 117 सरपंच रिक्तियों में से 30 निर्विरोध चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि 69 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा और इस दौरान 79 महिलाओं सहित 231 उम्मीदवार मैदान में होंगे.

इसी तरह उन्होंने कहा कि इस चरण में अधिसूचित कुल 1270 पंचों में से 438 निर्वाचन क्षेत्रों से 416 पंच निर्विरोध चुने गए हैं.

पढ़ें - जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : छठे चरण में हुआ 51.51 प्रतिशत मतदान

शर्मा ने कहा कि इस चरण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं, जिसमें मैन पावर, चुनाव सामग्री और सभी मतदान क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए आने वाले मतदाताओं सहित सभी हितधारकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर और फेस मास्क की व्यवस्था की गई है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में जिला निर्वाचन विकास परिषद (डीडीसी) के सातवें चरण के मतदान के लिए 31 निर्वाचन क्षेत्रों में 438 पंच और 69 सरपंच सीटों के लिए बुधवार को मतदान किया जाएगा.

राज्य चुनाव आयुक्त (SEC) केके शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुल 31 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में से कश्मीर संभाग के 13 और जम्मू संभाग की 18 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा.

मीडिया से बातचीत के दौरान केके शर्मा

अधिक जानकारी देते हुए राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कल होने वाले कश्मीर डिवीजन के 13 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के मुकाबले में 148 उम्मीदवारों में 34 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, जम्मू संभाग में इस चरण में 18 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 150 उम्मीदवार हैं, जिनमें 38 महिलाएं शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि सभी 31 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में 6,87,115 मतदाता (359187 पुरुष और 327928 महिला मतदाता) अपने प्रतिनिधियों के लिए मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि कुल 1852 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से कश्मीर संभाग में 1068 और जम्मू संभाग में 784 मतदान केंद्र हैं.

एसईसी ने आगे बताया कि 7वें चरण में अधिसूचित 117 सरपंच रिक्तियों में से 30 निर्विरोध चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि 69 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा और इस दौरान 79 महिलाओं सहित 231 उम्मीदवार मैदान में होंगे.

इसी तरह उन्होंने कहा कि इस चरण में अधिसूचित कुल 1270 पंचों में से 438 निर्वाचन क्षेत्रों से 416 पंच निर्विरोध चुने गए हैं.

पढ़ें - जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : छठे चरण में हुआ 51.51 प्रतिशत मतदान

शर्मा ने कहा कि इस चरण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं, जिसमें मैन पावर, चुनाव सामग्री और सभी मतदान क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए आने वाले मतदाताओं सहित सभी हितधारकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर और फेस मास्क की व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.