ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र चुनाव : BJP सहित चारों प्रमुख दलों का वोट प्रतिशत घटा

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा और शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला है. भाजपा गठबंधन की सरकार बनना तय है, लेकिन राज्य के चार प्रमुख दलों के वोट प्रतिशत में कमी आई है. पढ़ें विस्तार से

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 9:35 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के आए नतीजों के मुताबिक 2014 के 122 सीटों के मुकाबले भाजपा इस बार 105 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी. चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार पार्टी को 17 सीटों का नुकसान होने के साथ कुल मिले मतों में भी करीब दो फीसदी की गिरावट आई है.

आंकड़ो के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अलावा महाराष्ट्र की राजनीति की तीन अहम पार्टियों शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मत प्रतिशत में भी गिरावट आई है. इसकी वजह कई सीटों पर बागियों के मिले मत हैं.

भाजपा ने 2014 में 260 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे और उसके खाते में कुल पड़े मतों का 27.8 प्रतिशत गया जो इस चुनाव में घटकर 25.7 फीसदी रह गया. हालांकि, इस पिछले चुनाव में अकेले भाजपा लड़ी थी लेकिन इस बार वह शिवसेना के साथ गठबंधन में उतरी थी.

शिवसेना को 288 सदस्यीय विधानसभा में 16.4 फीसदी मतों के साथ 56 सीटों पर जीत मिली है. इस प्रकार पिछले चुनाव के मुकाबले उसे सात सीटों और 2.9 फीसदी मतों का नुकसान हुआ है. हालांकि इस बार पार्टी ने 124 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे जबकि पिछली बार 282 पर उसने दावेदारी की थी.

मुंबई के वर्ली में लगे पोस्टर, आदित्य ठाकरे भविष्य के मुख्यमंत्री

इस चुनाव में निर्दलीय सहित 28 गुटों को कुल 23.06 प्रतिशत मत मिले हैं जो 2014 के चुनाव के मुकाबले नौ फीसदी अधिक है और इन दलों को 19 सीटें मिली थीं.

इन छोटे दलों में प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अगाड़ी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएमआईएम) शामिल हैं. इस बार 13 निर्दलीय जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.

शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा को इस बार 16.7 फीसदी के साथ 54 सीटें मिली है, जो 2014 के मुकाबले 13 सीटें अधिक है. हालांकि राकांपा के मत प्रतिशत में गिरावट आई है. पार्टी को 2014 में 17.2 प्रतिशत मत मिले थे. पार्टी ने 2019 में 117 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे.

कांग्रेस को 2014 के 18 फीसदी के मुकाबले इस बार 15.9 प्रतिशत मिले हैं. हालांकि, उसकी सीटें 42 से बढ़कर 44 हो गई है. कांग्रेस ने इस बार 147 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे जबकि पिछली बार 287 सीटों पर दावेदारी की थी.

महाराष्ट्रः सीएम पद को लेकर भाजपा-शिवसेना में 'किचकिच', बीच में कूदी कांग्रेस

राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मत प्रतिशत में भी गिरावट आई है. पार्टी को 2.3 प्रतिशत मत मिले हैं जो 2014 के मुकाबले 1.4 फीसदी कम है.

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के आए नतीजों के मुताबिक 2014 के 122 सीटों के मुकाबले भाजपा इस बार 105 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी. चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार पार्टी को 17 सीटों का नुकसान होने के साथ कुल मिले मतों में भी करीब दो फीसदी की गिरावट आई है.

आंकड़ो के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अलावा महाराष्ट्र की राजनीति की तीन अहम पार्टियों शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मत प्रतिशत में भी गिरावट आई है. इसकी वजह कई सीटों पर बागियों के मिले मत हैं.

भाजपा ने 2014 में 260 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे और उसके खाते में कुल पड़े मतों का 27.8 प्रतिशत गया जो इस चुनाव में घटकर 25.7 फीसदी रह गया. हालांकि, इस पिछले चुनाव में अकेले भाजपा लड़ी थी लेकिन इस बार वह शिवसेना के साथ गठबंधन में उतरी थी.

शिवसेना को 288 सदस्यीय विधानसभा में 16.4 फीसदी मतों के साथ 56 सीटों पर जीत मिली है. इस प्रकार पिछले चुनाव के मुकाबले उसे सात सीटों और 2.9 फीसदी मतों का नुकसान हुआ है. हालांकि इस बार पार्टी ने 124 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे जबकि पिछली बार 282 पर उसने दावेदारी की थी.

मुंबई के वर्ली में लगे पोस्टर, आदित्य ठाकरे भविष्य के मुख्यमंत्री

इस चुनाव में निर्दलीय सहित 28 गुटों को कुल 23.06 प्रतिशत मत मिले हैं जो 2014 के चुनाव के मुकाबले नौ फीसदी अधिक है और इन दलों को 19 सीटें मिली थीं.

इन छोटे दलों में प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अगाड़ी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएमआईएम) शामिल हैं. इस बार 13 निर्दलीय जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.

शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा को इस बार 16.7 फीसदी के साथ 54 सीटें मिली है, जो 2014 के मुकाबले 13 सीटें अधिक है. हालांकि राकांपा के मत प्रतिशत में गिरावट आई है. पार्टी को 2014 में 17.2 प्रतिशत मत मिले थे. पार्टी ने 2019 में 117 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे.

कांग्रेस को 2014 के 18 फीसदी के मुकाबले इस बार 15.9 प्रतिशत मिले हैं. हालांकि, उसकी सीटें 42 से बढ़कर 44 हो गई है. कांग्रेस ने इस बार 147 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे जबकि पिछली बार 287 सीटों पर दावेदारी की थी.

महाराष्ट्रः सीएम पद को लेकर भाजपा-शिवसेना में 'किचकिच', बीच में कूदी कांग्रेस

राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मत प्रतिशत में भी गिरावट आई है. पार्टी को 2.3 प्रतिशत मत मिले हैं जो 2014 के मुकाबले 1.4 फीसदी कम है.

ZCZC
URG GEN NAT
.MUMBAI BOM22
MH-POLL-VOTE SHARE
Maha polls: BJP's vote-share down, NCP's gains most prominent
         Mumbai, Oct 25 (PTI) The number of seats won by the
BJP in the Maharashtra Assembly polls, results of which were
declared on Thursday, came down to 105 from 122 in 2014, and
its vote-share also dipped by two percent, Election Commission
data showed.
         The three other major parties - Shiv Sena, Congress
and NCP - also lost vote-share, with rebels chipping away in
several seats, the data showed.
         The BJP had contested 260 seats in 2014 and got 27.8
per cent of the votes, which came down to 25.7 per cent this
time when it fought in alliance with the Shiv Sena.
         The Sena won 56 seats in the 288-member Assembly this
time, bagging a vote share of 16.4 per cent.
         Its tally is seven seats down than in 2014 while
the vote-share dipped by 2.9 per cent this time.
         The Sena had contested 124 seats against 282 in 2014.
         As many as 28 smaller outfits, including Independents,
managed to corner 23.06 per cent of the vote-share, a jump of
9 per cent compared to 2014 when they had won 19 seats.
         Prime among these parties were the Prakash Ambedkar-
led Vanchit Bahujan Aghadi and All India Majlis-e-Ittehad-ul-
Muslimeen of Asaduddin Owaisi.
         Independents won 13 seats.
         The Sharad Pawar-led NCP garnered 16.7 per cent votes,
slightly ahead of the Sena, bagging 54 seats against 41 in
2014. The NCP's vote-share in 2014 was 17.2 per cent, though
it contested 117 seats in 2019.
         The Congress had a vote-share of 15.9 per cent, a drop
from the 18 per cent it got in 2014, while its seats went up
from 42 five years ago to 44 this time.
         The grand old party had contested 147 seats this time
against 287 in 2014.
         The Raj Thackeray-led Maharashtra Navnirman Sena got
2.3 per cent vote-share, a drop of 1.4 per cent from 2014,
when it had contested 208 seats.
         The MNS fielded candidates on 101 seats this time,
winning one seat, just like in 2014. PTI ND BNM
KRK
KRK
10252036
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.