ETV Bharat / bharat

मुंगेर गोलीबारी पर वोट बहिष्कार, चिराग ने नीतीश को बताया 'जनरल डायर' - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पहले चरण की वोटिंग के ठीक कुछ घंटे पहले हुई मुंगेर फायरिंग मामले पर सियासत गरमा गई है. एक ओर मुंगेर और लखीसराय में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है, तो वहीं दूसरी ओर चिराग पासवान ने प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार की तुलना जनरल डायर से की है.

vote bycott
वोट बहिष्कार
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 2:24 PM IST

पटना: बिहार में मुंगेर गोलीबारी पर सियासत का पारा चढ़ गया है. गोलीबारी और लाठीचार्ज की घटना के बाद नीतीश कुमार की सरकार पर लगातार कई दिग्गजों द्धारा तीखी प्रतिक्रिया की जा रही है. नीतीश सरकार पर आरजेडी से लेकर लोजपा ने एक सुर में जोरदार हमला बोला है. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुंगेर प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा प्रहार किया है.

प्रतिमा विसर्जन के दौरान चली गोली में एक युवक की मौत की खबर बाद मुंगेर में लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है. लोगों ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव की तारीखों को दुर्गा पूजा के दौरान रखा गया जिस वजह से यह वारदात हुई है.

लखीसराय में वोट बहिष्कार

लखीसराय में मतदान का बहिष्कार
वहीं, लखीसराय में भी लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया. लखीसराय मतदान केंद्र संख्या 112 बालगुदर में मतदान का बहिष्कार किया गया. सुबह आठ बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा है और न ही किसी प्रत्याशी की एजेंट ही है. बता दें कि मैदान की जमीन पर संग्राहलय बनाये जाने का यहां विरोध किया गया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि मैदान की जमीन अगर वापस कर दी जाएगी तो वोटिंग चालू हो जाएगा.

मुंगेर में वोट बहिष्कार

पढ़ें:वायरल वीडियो ने बढ़ाई चिराग की परेशानी, जेडीयू ने साधा निशाना

'मुख्यमंत्री अब जनरल डायर की भूमिका निभा रहे हैं'
बता दें कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुंगेर प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा प्रहार किया है. चिराग पासवान ने कहा है कि मुंगेर में गोलीबारी और लाठीचार्ज की घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? मुख्यमंत्री अब जनरल डायर की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने जलियांवाला हत्याकांड का आदेश दिया था. मुझे यकीन है कि सीएम घटना के लिए जिम्मेदार हैं, एक जांच की जानी चाहिए.

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के एक दिन पहले मुंगेर जिले में देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के दौरान गोलीबारी और पथराव होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सुरक्षाकर्मियों सहित दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

यह घटना मुंगेर शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत दीन दयाल उपाध्याय चौक पर सोमवार देर रात हुई .

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस गोलीबारी में 20 साल के एक युवक की मौत हो गयी. हालांकि प्रशासन ने कहा कि वह भीड़ के बीच से किसी के द्वारा चलाई गई गोली से मारा गया था.

पटना: बिहार में मुंगेर गोलीबारी पर सियासत का पारा चढ़ गया है. गोलीबारी और लाठीचार्ज की घटना के बाद नीतीश कुमार की सरकार पर लगातार कई दिग्गजों द्धारा तीखी प्रतिक्रिया की जा रही है. नीतीश सरकार पर आरजेडी से लेकर लोजपा ने एक सुर में जोरदार हमला बोला है. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुंगेर प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा प्रहार किया है.

प्रतिमा विसर्जन के दौरान चली गोली में एक युवक की मौत की खबर बाद मुंगेर में लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है. लोगों ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव की तारीखों को दुर्गा पूजा के दौरान रखा गया जिस वजह से यह वारदात हुई है.

लखीसराय में वोट बहिष्कार

लखीसराय में मतदान का बहिष्कार
वहीं, लखीसराय में भी लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया. लखीसराय मतदान केंद्र संख्या 112 बालगुदर में मतदान का बहिष्कार किया गया. सुबह आठ बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा है और न ही किसी प्रत्याशी की एजेंट ही है. बता दें कि मैदान की जमीन पर संग्राहलय बनाये जाने का यहां विरोध किया गया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि मैदान की जमीन अगर वापस कर दी जाएगी तो वोटिंग चालू हो जाएगा.

मुंगेर में वोट बहिष्कार

पढ़ें:वायरल वीडियो ने बढ़ाई चिराग की परेशानी, जेडीयू ने साधा निशाना

'मुख्यमंत्री अब जनरल डायर की भूमिका निभा रहे हैं'
बता दें कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुंगेर प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा प्रहार किया है. चिराग पासवान ने कहा है कि मुंगेर में गोलीबारी और लाठीचार्ज की घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? मुख्यमंत्री अब जनरल डायर की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने जलियांवाला हत्याकांड का आदेश दिया था. मुझे यकीन है कि सीएम घटना के लिए जिम्मेदार हैं, एक जांच की जानी चाहिए.

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के एक दिन पहले मुंगेर जिले में देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के दौरान गोलीबारी और पथराव होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सुरक्षाकर्मियों सहित दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

यह घटना मुंगेर शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत दीन दयाल उपाध्याय चौक पर सोमवार देर रात हुई .

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस गोलीबारी में 20 साल के एक युवक की मौत हो गयी. हालांकि प्रशासन ने कहा कि वह भीड़ के बीच से किसी के द्वारा चलाई गई गोली से मारा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.