पटना/बाढ़: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है, जिसमें एक शख्स अपने दोनों हाथों में एके-47 लिए हुए वीडियो बनवाते नजर आ रहा है. सोशल साइट पर यह दावा किया जा रहा है कि जिस युवक के हाथ में हथियार है. वह विवेका पहलवान का समर्थक है.
और हथियार होने का दावा
वहीं, वायरल वीडियो में जिस दूसरे शख्स ने दोनों हाथों में अत्याधुनिक हथियारों को ले रखा है उसने कहा है कि यह तो दो ही एके-47 है. दो अन्य एके-47 और भी बाहर रखे हुए हैं. दूसरे युवक ने कहा कि यह वीडियो भविष्य में ब्लैकमेल करने के लिए बना रहा है. इस वीडियो में दूसरे युवक ने कबूला है कि उसे एके-47 चलाना आता है, इससे पहले भी उसने इसका प्रयोग किया है. साथ उस युवक ने हथियारों को चलाने का तरीका भी बता रहा है.
पढ़ें- इस नेता ने जताई आशंका, अनंत सिंह को मरवा सकती है बिहार सरकार
अनंत सिंह ने लगाया था आरोप
बता दें कि अनंत सिंह ने इससे पहले आरोप लगाया था कि उनके घर से बरामद AK-47 उनका नहीं है. उनके घर पर उनके विरोधी विवेका पहलवान ने AK-47 रखवा दिया है. पुलिस जानबूझकर उन्हें फंसा रही है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने भी पिछले दिनों दावा किया था कि उनके घर से बरामद AK-47 विवेका पहलवान का है. पुलिस ने अनंत सिंह को फंसाने के लिए उनके घर में AK-47 रखवा दिया है. ऐसे में AK-47 लहराये जाने का यह वीडियो वायरल पर सवाल उठने लगे हैं कि क्या अनंत सिंह का आरोप सही है? क्या पुलिस जानबूझकर अनंत सिंह को फंसा रही है?
बेउर जेल में बंद हैं अनंत सिंह
गौरतलब है कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव से पिछले दिनों पटना पुलिस ने एक AK-47 और हैंड ग्रिनेड बरामद किया था. इसको लेकर अनंत सिंह के खिलाफ यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. इसको लेकर अनंत सिंह काफी समय तक फरार थे. बाद में दिल्ली के साकेत कोर्ट में उन्होंने सरेंडर कर दिया था. फिर पटना पुलिस अनंत सिंह को रिमांड पर लेकर पटना लाई थी और तब से अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में बंद हैं.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.