श्रीनगर : भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिनंदन जम्मू-कश्मीर में अपने साथियों के साथ फोटो खिंचाते नजर आए. उन्होंने साथियों को संदेश भी दिया.
वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि सभी जवान अभिनंदन के साथ सेल्फी क्लिक करा रहे हैं. साथ ही सभी जवान 'भारत माता की जय' के नारे भी लगा रहे हैं.
पढ़ेंः वायुसेना के पायलट अभिनंदन का श्रीनगर से बाहर तबादला हुआ
वीडियो में विंग कमांडर अभिनंदन अपने साथियों से कह रहे है कि 'मैं आपको बताता हूं कि मैंने आपके साथ फोटो क्यों खिंचवाए. ये सारे फोटो आपके लिए नहीं हैं बल्कि आपके परिवार के लिए हैं.'
साथ ही उन्होंने कहा कि 'मैं उनसे खुद नहीं मिल पाया, इसलिए ये फोटो खिंचवाए. आप जब ये फोटो अपने परिवार को दिखाएंगे तब उनसे ऑल द बेस्ट कहना. मेरे ठीक होने में बहुत सारे लोगों की दुआएं थीं जिसमें आपके परिवार वाले भी थे.'
पढ़ेंः कॉकपिट में जल्द लौटेंगे IAF विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान
बता दें कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी सीमा में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया. उसके बाद पाकिस्तानी वायु सेना की ओर से भारत की वायु सीमा का उल्लंघन किया गया और इस दौरान हुए हवाई संघर्ष में पाकिस्तान का एक एफ-16 विमान गिरा दिया गया एवं भारत का मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस संघर्ष के परिणामस्वरूप विंग कमांडर अभिनंदन का पैराशूट सीमा पर आगे बढ़ गया और उन्हें पाकिस्तान ने पकड़ लिया. हालांकि बाद में उन्हें वाघा बार्डर के रास्ते सही सलामत देश को सौंप गिया गया था.