बिलासपुर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बेटे गिरीश नड्डा की शादी के उपरांत आयोजित रिसेप्शन (प्रीतिभोज) पर हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से कई दिग्गज नेता बिलासपुर पहुंचे. जिले के विजयपुर गांव में आयोजित धाम में सबसे पहले हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे. राज्यपाल ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और दोपहर तक धाम के आयोजन में रहे. उसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्य मंत्री भी पहुंचे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नड्डा के घर हेलीकॉप्टर से पहुंच गए थे. सुबह की बारिश और तूफान के चलते दिन में धाम और दूसरे कार्यक्रम प्रभावित होने की आशंका जरूर थी, लेकिन फिर स्थिति सामान्य हो गई.
नड्डा निवास तक आम लोगों को पहुंचाने के लिए बकायदा बसों का भी इंतजाम किया गया था. साथ ही प्रशासन की ओर से नड्डा के घर की ओर जाने वाली सड़क को भगेड़ में ही बंद कर दिया गया था, जहां से जाने वाले ट्रैफिक को दूसरे रास्ते से डायवर्ट किया गया.
पंचायती राज मंत्री सरवीण चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह, मंडी के पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, पंजाब के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, जम्मू से कई पार्टी नेता, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद सुरेश चंदेल, विपक्ष के नेता अग्निहोत्री, पूर्व कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित प्रदेश के अधिकतर विधायक पहुंचे हुए थे.
ये भी पढे़ं: नड्डा के घर पर बेटे की शादी का रिसेप्शन, वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे CM और राज्यपाल