ETV Bharat / bharat

सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन के विरोध व समर्थन में भिड़े दो गुट, फिर नकाबपोशों ने किया हमला

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में रविवार रात को उस वक्त हिंसा भड़क उठी, जब लाठी-डंडों से लैस कुछ नकाबपोशों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला बोल दिया. हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 8:56 AM IST

Updated : Jan 6, 2020, 12:14 PM IST

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में रविवार रात को उस वक्त हिंसा भड़क उठी, जब लाठी-डंडों से लैस कुछ नकाबपोशों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला बोल दिया. इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं. हमलावरों ने परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ काफी उत्पात भी मचाया. घटना को लेकर छात्र गुट एकदूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एम्स व अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जेएनयू के 11 छात्र अब तक लापता बताए जा रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन का समर्थन व विरोध कर रहे छात्र आमने-सामने आ गए, जिससे दोनों के बीच संघर्ष हो गया. इसी बीच रॉड और लाठी-डंडे लिए नकाबपोश बदमाशों ने छात्रावास के कमरों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. साथ ही कई छात्रों पर हमला भी बोल दिया. इस मामले में दोनों छात्र गुट एकदूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

वहीं इस मामले में इतिहास विभाग के एक प्रोफेसर आर महालक्ष्मी ने घटना का ब्योरा देते हुए कहा कि उन्होंने ने ही टी प्वाइंट पर शाम पांच बजे एक शांति बैठक आयोजित की थी. जैसे ही यह बैठक खत्म हुई बड़ी संख्या में लोग परिसर में दाखिल हुए और उन्होंने शिक्षकों और छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया.

पढ़ें- JNU मामले में प्रतिक्रियाएं : राहुल गांधी बोले - बहादुर छात्रों से डर रहे हैं फासीवादी

मामले में विश्वद्यालय प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जो लोग परिसर के शांतिपूर्ण शिक्षण के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे उसे बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा रही है.

पढ़ें- JNU बवाल : छात्रसंघ अध्यक्ष समेत कई घायल, प्रियंका पहुंचीं एम्स

इस घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक से बात की और मंत्रालय ने उनसे रिपोर्ट मांगी है.

इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रात में ही एम्स पहुंचीं और घायल छात्रों मुलाकात कर उनका हाल जाना.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेएनयू झड़प पर उन्होंने उपराज्यपाल से बात की है. पुलिस को कानून-व्यवस्था बहाल करने का निर्देश देने की अपील की.

इस मामले में मानव ससांधन विकास मंत्रालय की तरफ से बयान आया है कि मुखौटा लगाए हुए कुछ लोगों का समूह जेएनयू में घुस गया और छात्रों पर हमला कर दिया. साथ ही संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया.

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में रविवार रात को उस वक्त हिंसा भड़क उठी, जब लाठी-डंडों से लैस कुछ नकाबपोशों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला बोल दिया. इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं. हमलावरों ने परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ काफी उत्पात भी मचाया. घटना को लेकर छात्र गुट एकदूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एम्स व अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जेएनयू के 11 छात्र अब तक लापता बताए जा रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन का समर्थन व विरोध कर रहे छात्र आमने-सामने आ गए, जिससे दोनों के बीच संघर्ष हो गया. इसी बीच रॉड और लाठी-डंडे लिए नकाबपोश बदमाशों ने छात्रावास के कमरों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. साथ ही कई छात्रों पर हमला भी बोल दिया. इस मामले में दोनों छात्र गुट एकदूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

वहीं इस मामले में इतिहास विभाग के एक प्रोफेसर आर महालक्ष्मी ने घटना का ब्योरा देते हुए कहा कि उन्होंने ने ही टी प्वाइंट पर शाम पांच बजे एक शांति बैठक आयोजित की थी. जैसे ही यह बैठक खत्म हुई बड़ी संख्या में लोग परिसर में दाखिल हुए और उन्होंने शिक्षकों और छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया.

पढ़ें- JNU मामले में प्रतिक्रियाएं : राहुल गांधी बोले - बहादुर छात्रों से डर रहे हैं फासीवादी

मामले में विश्वद्यालय प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जो लोग परिसर के शांतिपूर्ण शिक्षण के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे उसे बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा रही है.

पढ़ें- JNU बवाल : छात्रसंघ अध्यक्ष समेत कई घायल, प्रियंका पहुंचीं एम्स

इस घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक से बात की और मंत्रालय ने उनसे रिपोर्ट मांगी है.

इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रात में ही एम्स पहुंचीं और घायल छात्रों मुलाकात कर उनका हाल जाना.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेएनयू झड़प पर उन्होंने उपराज्यपाल से बात की है. पुलिस को कानून-व्यवस्था बहाल करने का निर्देश देने की अपील की.

इस मामले में मानव ससांधन विकास मंत्रालय की तरफ से बयान आया है कि मुखौटा लगाए हुए कुछ लोगों का समूह जेएनयू में घुस गया और छात्रों पर हमला कर दिया. साथ ही संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jan 6, 2020, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.