चेन्नई : तिरुवरूर जिले में अमेरिकी डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के जीत के लिए उनके पैतृक गांव के लोगों ने विशेष रंगोली बनाई है. अंगूठे के निशान के साथ वी विश कमला हैरिस संदेश भी लिखा है.
मंदिर में कमला हैरिस के जीत के लिए प्रार्थना भी की गई. कमला हैरिस के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित होने के बाद गांव का नाम ख्याति प्राप्त कर लिया था. हैरिस के नाना-नानी यहीं के रहने वाले थें.
पढ़ें- बाइडेन को 243 और ट्रंप को 214 एलेक्टोरल वोट, कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन
पिंगानडू का कृषि प्रधान गांव तिरुवरूर जिले में मन्नारगुडी के पास कावेरी डेल्टा में स्थित है. गांव में डिजिटल बैनरों के साथ उनकी जीत की कामना करते हुए पूरे जगह को सजाया गया है.