ETV Bharat / bharat

झारखंड : हत्या के आरोपी के घर में ग्रामीणों ने लगाई आग, पुलिस ने बचाई जान

गिरिडीह के पीरटांड़ में जमीन विवाद के कारण पहले एक की हत्या कर दी गई और बाद में हत्या के आरोपियों के परिवार को ही जिंदा जलाने की कोशिश की गई. बता दें कि पुलिस की तत्परता से 8 लोगों की जान बची है. इस पूरे मामले की जानकारी ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर ईटीवी भारत ने ली.

land dispute
आरोपी के घर में लगाई आग
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 10:19 PM IST

रांची : झारखंड के गिरिडीह जिले में पीरटांड़ में 15 एकड़ जमीन के विवाद में दो पक्ष हिंसक हो गए. इस विवाद को लेकर 10 दिन पहले एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद हत्या के आरोपी के पूरे परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया और आरोपियों के घरों में आग लगा दी गई थी.

हालांकि समय पर पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक कुमार दलबल के साथ पहुंचे और किसी तरह आग लगे घर से लोगों को निकालकर सुरक्षित ले जाने लगे. तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के साथ आरोपियों के परिवार को घेर लिया. इस दौरान तीर से मारकर आरोपी सुरेश मरांडी की हत्या कर दी गई. ग्रामीणों के उग्र तेवर और हालात बिगड़ता देख थानेदार ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी.

जानकारी देते डीसी राहुल कुमार सिन्हा

इसके बावजूद लोग अड़े रहे. इस बीच डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचित किया गया जिसके बाद और पुलिस बल भेजा गया. बाद में मामला शांत हो गया. वहीं 3-4 जून को हीरालाल किस्कू की हुई हत्या के नामजदों को हिरासत में लिया गया और आक्रोशित लोगों को समझाया गया.

ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत

सुरेश पर हथियार दिखाने का आरोप
इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि हीरालाल की हत्या के बाद नामजद लगातार जान मारने की धमकी दे रहे थे. शनिवार को पंचायत थी. ऐसे में आरोपियों के परिजनों को बुलाया गया तो वे लोग नहीं आए जिसके बाद ग्रामीण आरोपियों के घर पहुंचे तो सुरेश अपने घर से हथियार निकालने लगा, जिस पर लोग आक्रोशित हो गए. जिसके बदले तीर चलाया गया, जिससे सुरेश की मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना था विवाद 15 एकड़ जमीन का है, जो एक दशक से चल रहा है.

land dispute
मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारी

आग लगाने के साथ मारपीट का आरोप
इधर, जिस घर में आग लगाई गई उसमें रहने वाले लोगों का कहना है कि हीरालाल की हत्या के बाद से ही उन्हें धमकी मिल रही थी. शुक्रवार की रात को गांव के कई लोग उसके घर के आसपास मंडरा रहे थे. शनिवार की सुबह 8 बजे अचानक हमला किया गया, घर के सभी सदस्यों को पीटा गया. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते पुलिस नहीं पहुंचती तो सभी को मार दिया जाता.

पढ़ें:- केरल : संपत्ति विवाद में पुलिसकर्मी ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद लगा ली फांसी

क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस मामले में डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि जिस परिवार पर हमला किया गया था उन्हें अभी सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. अभी गांव में स्थिति सामान्य है. एसपी ने कहा कि जिस सुरेश मरांडी की हत्या तीर मारकर की गई है, वह पूर्व में भी वांटेड था.

रांची : झारखंड के गिरिडीह जिले में पीरटांड़ में 15 एकड़ जमीन के विवाद में दो पक्ष हिंसक हो गए. इस विवाद को लेकर 10 दिन पहले एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद हत्या के आरोपी के पूरे परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया और आरोपियों के घरों में आग लगा दी गई थी.

हालांकि समय पर पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक कुमार दलबल के साथ पहुंचे और किसी तरह आग लगे घर से लोगों को निकालकर सुरक्षित ले जाने लगे. तभी आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के साथ आरोपियों के परिवार को घेर लिया. इस दौरान तीर से मारकर आरोपी सुरेश मरांडी की हत्या कर दी गई. ग्रामीणों के उग्र तेवर और हालात बिगड़ता देख थानेदार ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी.

जानकारी देते डीसी राहुल कुमार सिन्हा

इसके बावजूद लोग अड़े रहे. इस बीच डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचित किया गया जिसके बाद और पुलिस बल भेजा गया. बाद में मामला शांत हो गया. वहीं 3-4 जून को हीरालाल किस्कू की हुई हत्या के नामजदों को हिरासत में लिया गया और आक्रोशित लोगों को समझाया गया.

ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत

सुरेश पर हथियार दिखाने का आरोप
इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि हीरालाल की हत्या के बाद नामजद लगातार जान मारने की धमकी दे रहे थे. शनिवार को पंचायत थी. ऐसे में आरोपियों के परिजनों को बुलाया गया तो वे लोग नहीं आए जिसके बाद ग्रामीण आरोपियों के घर पहुंचे तो सुरेश अपने घर से हथियार निकालने लगा, जिस पर लोग आक्रोशित हो गए. जिसके बदले तीर चलाया गया, जिससे सुरेश की मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना था विवाद 15 एकड़ जमीन का है, जो एक दशक से चल रहा है.

land dispute
मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारी

आग लगाने के साथ मारपीट का आरोप
इधर, जिस घर में आग लगाई गई उसमें रहने वाले लोगों का कहना है कि हीरालाल की हत्या के बाद से ही उन्हें धमकी मिल रही थी. शुक्रवार की रात को गांव के कई लोग उसके घर के आसपास मंडरा रहे थे. शनिवार की सुबह 8 बजे अचानक हमला किया गया, घर के सभी सदस्यों को पीटा गया. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते पुलिस नहीं पहुंचती तो सभी को मार दिया जाता.

पढ़ें:- केरल : संपत्ति विवाद में पुलिसकर्मी ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद लगा ली फांसी

क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस मामले में डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि जिस परिवार पर हमला किया गया था उन्हें अभी सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. अभी गांव में स्थिति सामान्य है. एसपी ने कहा कि जिस सुरेश मरांडी की हत्या तीर मारकर की गई है, वह पूर्व में भी वांटेड था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.