ETV Bharat / bharat

गुजरात : वाइब्रेंट नवरात्र पर कोरोना का साया, नहीं होगा राजकीय समारोह - गुजरात का गरबा उत्सव

लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप के कारण गुजरात के मुख्यमंत्री विजयभाई रूपानी ने इस साल राज्य स्तरीय नवरात्र उत्सव को नहीं मनाने का फैसला किया है. वहीं इस फैसले से कई कलाकारों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान होने की संभावनाएं जाहिर की जा रही हैं.

vijay rupani on vibrant navratri festival
गुजरात के मुख्यमंत्री विजयभाई रूपानी
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 1:04 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 1:56 PM IST

गांधीनगर : गुजरात के मुख्यमंत्री विजयभाई रूपानी ने वैश्विक कोरोना महामारी के मद्देनजर इस साल 17 से 25 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय नवरात्र उत्सव को नहीं मनाने का फैसला किया है. जिसके कारण राज्य में आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री ने व्यापक जनहित में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री विजयभाई रूपानी का फैसला

हर साल वाइब्रेंट नवरात्र महोत्सव जीएमडी ग्राउंड, अहमदाबाद में मनाया जाता है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2001 में की थी. इसलिए गुजरात में वाइब्रेंट पतंगोत्सव के साथ वाइब्रेंट नवरात्र महोत्सव आयोजित करने का फैसला किया था.

vijay rupani on vibrant navratri festival
हर साल धूम-धाम से मनाया जाता था नवरात्रि महोत्सव

अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में हर साल अर्वाचीन गरबा का आयोजन नौ दिनों के लिए किया जाता था, जहां लाखों अहमदाबाद के लोग जीएमडीसी मैदान पहुंचते थे. नवरात्र के पहले दिन, सीएम स्वयं दीप जलाकर इस त्योहार की शुरुआत करते थे, जिसके बाद नौ दिनों का गरबा महोत्सव शुरू होता था. राज्य स्तरीय नवरात्र उत्सव भव्य रूप से आयोजित किया जाता था, लेकिन इस बार इस कोरोना महामारी को देखते हुए यहां राज्य स्तरीय नवरात्र महोत्सव नहीं मनाने का फैसला किया गया है.

पढ़ें - दूसरे देश से दोस्ती का मतलब किसी तीसरे के खिलाफ होना नहीं : प्रधानमंत्री मोदी

अब तक गरबा आयोजकों के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है. अभी भी लोगों को उम्मीद है की कहीं-कहीं गरबा आयोजित किया जाएगा. गरबा प्रेमियों को इसपर सरकार के फैसले का इंतजार है. बता दें कि इस गरबा आयोजन से कई कलाकारों को रोजगार प्राप्त होता है. गरबा आयोजन नहीं होने से इन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कलाकार सरकार के सभी फैसले का समर्थन करने के लिए तैयार है.

गांधीनगर : गुजरात के मुख्यमंत्री विजयभाई रूपानी ने वैश्विक कोरोना महामारी के मद्देनजर इस साल 17 से 25 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय नवरात्र उत्सव को नहीं मनाने का फैसला किया है. जिसके कारण राज्य में आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री ने व्यापक जनहित में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री विजयभाई रूपानी का फैसला

हर साल वाइब्रेंट नवरात्र महोत्सव जीएमडी ग्राउंड, अहमदाबाद में मनाया जाता है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2001 में की थी. इसलिए गुजरात में वाइब्रेंट पतंगोत्सव के साथ वाइब्रेंट नवरात्र महोत्सव आयोजित करने का फैसला किया था.

vijay rupani on vibrant navratri festival
हर साल धूम-धाम से मनाया जाता था नवरात्रि महोत्सव

अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में हर साल अर्वाचीन गरबा का आयोजन नौ दिनों के लिए किया जाता था, जहां लाखों अहमदाबाद के लोग जीएमडीसी मैदान पहुंचते थे. नवरात्र के पहले दिन, सीएम स्वयं दीप जलाकर इस त्योहार की शुरुआत करते थे, जिसके बाद नौ दिनों का गरबा महोत्सव शुरू होता था. राज्य स्तरीय नवरात्र उत्सव भव्य रूप से आयोजित किया जाता था, लेकिन इस बार इस कोरोना महामारी को देखते हुए यहां राज्य स्तरीय नवरात्र महोत्सव नहीं मनाने का फैसला किया गया है.

पढ़ें - दूसरे देश से दोस्ती का मतलब किसी तीसरे के खिलाफ होना नहीं : प्रधानमंत्री मोदी

अब तक गरबा आयोजकों के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है. अभी भी लोगों को उम्मीद है की कहीं-कहीं गरबा आयोजित किया जाएगा. गरबा प्रेमियों को इसपर सरकार के फैसले का इंतजार है. बता दें कि इस गरबा आयोजन से कई कलाकारों को रोजगार प्राप्त होता है. गरबा आयोजन नहीं होने से इन्हें भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कलाकार सरकार के सभी फैसले का समर्थन करने के लिए तैयार है.

Last Updated : Sep 27, 2020, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.