ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : सिरफिरे ने महिला के चेहरे पर हसिये से किये 20 से ज्यादा वार, मौत - हसिये से 20 से ज्यादा वार

छत्तीसगढ़ के बुधवारी में सिरफिरे युवक ने हसिए से एक महिला पर कई वार किए थे. घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला का अश्वील वीडियो बनाने के जुर्म में युवक को गिरफ्तार किया गया था और वह हाल ही में जमानत पर छूटा था.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 11:37 PM IST

कोरबा : छत्तीसगढ़ के बुधवारी में बीते दिनों एक सरफिरे युवक ने एकतरफा प्यार की वजह से महिला पर हसिये से 20 से ज्यादा वार किए थे, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक ज्यादा खून बह जाने से महिला की मौत हुई.

दरअसल, बुधवारी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का युवक इंद्रपाल टुंडे ने अश्लील वीडियो बना लिया था, जिसकी शिकायत महिला ने थाने में दर्ज कराई थी. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने IT एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया था. आरोपी हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था.

पढ़ें- उन्नाव दुष्कर्म मामला : आग में झुलसती युवती को देखकर भी कोई नहीं जुटा सका मदद की हिम्मत

हसिये से किए ताबड़तोड़ वार
सिरफिरा युवक इंद्रपाल टोंडे जेल से छूटते ही महिला के घर पहुंचा और महिला के चेहरे और गर्दन के आसपास धारदार हथियार से 20 से ज्यादा वार कर दिए.

घटना के बाद डायल 112 की मदद से महिला को कोरबा के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसे 200 टांके लगे थे.

स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर पीड़िता को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया, जहां रविवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया है. चिकित्सकों ने बताया कि खून ज्यादा बह जाने की वजह से महिला की जान नहीं बच पाई.

वहीं घटना के बाद नाराज लोगों ने आरोपी की पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ धाराएं बढ़ाकर कार्रवाई कर रही है.

कोरबा : छत्तीसगढ़ के बुधवारी में बीते दिनों एक सरफिरे युवक ने एकतरफा प्यार की वजह से महिला पर हसिये से 20 से ज्यादा वार किए थे, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक ज्यादा खून बह जाने से महिला की मौत हुई.

दरअसल, बुधवारी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का युवक इंद्रपाल टुंडे ने अश्लील वीडियो बना लिया था, जिसकी शिकायत महिला ने थाने में दर्ज कराई थी. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने IT एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया था. आरोपी हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था.

पढ़ें- उन्नाव दुष्कर्म मामला : आग में झुलसती युवती को देखकर भी कोई नहीं जुटा सका मदद की हिम्मत

हसिये से किए ताबड़तोड़ वार
सिरफिरा युवक इंद्रपाल टोंडे जेल से छूटते ही महिला के घर पहुंचा और महिला के चेहरे और गर्दन के आसपास धारदार हथियार से 20 से ज्यादा वार कर दिए.

घटना के बाद डायल 112 की मदद से महिला को कोरबा के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसे 200 टांके लगे थे.

स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर पीड़िता को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया, जहां रविवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया है. चिकित्सकों ने बताया कि खून ज्यादा बह जाने की वजह से महिला की जान नहीं बच पाई.

वहीं घटना के बाद नाराज लोगों ने आरोपी की पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ धाराएं बढ़ाकर कार्रवाई कर रही है.

Intro:कोरबा। एक तरफा प्यार ने महिला की जान ले ली है। 2 दिन पहले सिरफिरे युवक ने जिस महिला पर हासिये से 20 से ज्यादा वार किए थे। आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है।
जोकी कितनी वीभत्स है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिरफिरे युवक ने महिला के चेहरे और गर्दन के आसपास धारदार हथियार से 20 से ज्यादा बार वार किए थे। जिससे महिला को लगभग 200 टांके लगे थे। कोरबा के ट्रामा सेंटर में महिला का इलाज किया जा रहा था। स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर उसे सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया। रविवार को उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया है। चिकित्सकों ने बताया कि खून अधिक बह जाने की वजह से महिला की जान नहीं बच सकी।


Body:हैवानियत भरी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
हमलावर इंद्रपाल टोंडे ने महिला नंदनी का कुछ दिन पहले एक आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था।
इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई थी। आईटी एक्ट के मामले में नंदनी ने सीएसईबी चौकी में इंद्रपाल के खिलाफ अपराध दर्ज कराया था। इस मामले में इंद्रपाल जेल भी गया था। जेल से छूटने के बाद उसने नंदनी पर हमला कर दिया।

घटना के बाद नाराज लोगों ने आरोपी की पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया था।

मृतका पति से अलग रहती थी। इंद्रपाल भी इसी बस्ती में किराए के मकान में निवास करता है ।

Conclusion:घटना के बाद डायल 112 की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार की रात को अचानक तबीयत बिगड़ने पर नंदनी को सिम्स रेफर किया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया था।
अब पुलिस ने धाराओं में परिवर्तन करने की बात कही है आरोपी युवक के खिलाफ अब हत्या की धाराएं जोड़ी जाएंगी। आरोपी फिलहाल पुलिस के कब्जे में है।

नोट : खबर के साथ घटना के विजुअल भी भेज रहा हूं। यह विजुअल बेहद वीभत्स हैं।प्रसारण करने से पहले अतिरिक्त सावधानी बरतें।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.