रुड़की : उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से शनिवार सुबह देहरादून पहुंचे, जहां सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत और मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया.
इसके बाद उपराष्ट्रपति वहां कुंजा बहादुरपुर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने प्रथम क्रांति में प्राणों की आहुति देने वाले राजा विजय सिंह और उनके सेनापति कल्याण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश, गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन, आईजी गढ़वाल अजय रौतेला उनके स्वागत के लिए मौजूद रहे. गौर हो कि उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू देहरादून स्थित यूपीईएस (यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी) के दीक्षांत समारोह में भी आज बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
उपराष्ट्रपति के संबोधन की बड़ी बातें-
- उपराष्ट्रपति ने शहीदों को किया नमन, कहा- उनके पदचिह्नों पर चलना चाहिए
- 'जिस गांव के शहीदों ने शहादत दी, उसको भी नमन करता हूं'
- 'राजा विजय सिंह और कल्याण सिंह ने 1857 से 3 दशक पहले आजादी के लिए बिगुल बजाया था'
- 'गढ़वाल,कुमाऊं से एक हजार लोगों की सेना बनाई आजादी के लिए'
किसानों को किया गया गिरफ्तार
वहीं उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर देहरादून पुलिस ने रूट डायवर्ट प्लान तैयार कर लिया है. जो इस प्रकार है.
ये है रूट डायवर्ट प्लान
- सुद्दोवाला और मांडूवाला से प्रेम नगर की ओर आने वाले सभी यातायात को नंदा की चौकी से 100 मीटर पहले रोका जाएगा.
- सेलाकुई और रांझावाला से झाझरा की ओर आने वाले सभी यातायात को धूलकोट तिराहे से सिघनीवाला होते हुए भेजा जाएगा.
- आईएमए से नंदा की चौकी तक लिंक रास्तों से वीआईपी मार्ग पर आने वाले यातायात को 100 मीटर पीछे रोका जाएगा.
- नंदा की चौकी से पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी मार्ग पर पड़ने वाले तिराहों और कटों से वीआईपी मार्ग पर आने वाले वाहनों को 100 मीटर पीछे रोका जाएगा.
- वहीं वीआईपी के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से भूपतवाला की ओर प्रस्थान करने से पहले यातायात प्लान लागू किया जाएगा.
- ऋषिकेश से भनियावाला की ओर आने वाले सभी वाहनों को चौकी गेट रानीपोखरी पर रोका जाएगा.
- हर्रावाला, डोइवाला से ऋषिकेश और लालतप्पड़ की ओर जाने वाले सभी वाहनों को भनियावाला तिराहे से 100 मीटर पहले रोका जाएगा.
- ऋषिकेश और श्यामपुर से रायवाला की ओर जाने वाले सभी यातायात को नेपाली फार्म किराए से 100 मीटर पहले ऋषिकेश की ओर रोका जाएगा.
- रायवाला से ऋषिकेश और भनियावाला की ओर जाने वाले सभी यातायात को रायवाला ओवरब्रिज लेफ्ट ट्रैक पर बांए भाग पर रोका जाएगा.