नई दिल्ली/ विलनियसः उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार में बढ़ोतरी की प्रचुर संभावना को भी रेखांकित करते हुए रविवार को कहा कि लिथुआनिया भारत के लिए एक महत्वपूर्ण प्रद्यौगिकी सहयोगी हो सकता है.
लिथुआनिया की राजधानी विलनियस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए नायडू ने उनसे दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूती देने के लिए सेतु के तौर पर काम करने का आह्वान किया.
दोनों देशों के बीच क्षमता से कम द्विपक्षीय व्यापार का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि लिथुआनिया भारत के लिए महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी सहयोगी हो सकता है,खासतौर पर लेजर, अक्षय ऊर्जा, कृषि खाद्य प्रसंस्करण और अन्य क्षेत्रों में.
पढ़ेंःउपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने लिथुआनिया के राष्ट्रपति से द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की
नायडू तीन राष्ट्रों लिथुआनिया, लातविया और एस्तोनिया के पांच दिवसीय दौरे के पहले चरण में शनिवार को यहां पहुंचे थे.