ETV Bharat / bharat

राम मंदिर निर्माण के लिए गुजरात के 18 हजार गांवों से चंदा इकट्ठा करेगी VHP

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता राम मंदिर के निर्माण के लिए संगठन धनराशि इकट्ठा करने के लिए गुजरात के 18,556 गांव जाएगी. विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि सूरत में एक प्रमुख हीरा कंपनी, श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स के संस्थापक चेयरमैन गोविंद ढोलकिया को विहिप की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जो गुजरात में धनराशि जुटाने के अभियान का नेतृत्व करेगी.

राम मंदिर निर्माण
राम मंदिर निर्माण
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 6:56 AM IST

अहमदाबाद : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए लोगों से धनराशि इकट्ठा करने के वास्ते 15 जनवरी से गुजरात के सभी 18 हजार गांवों का दौरा करेंगे. संगठन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने बताया कि उनका संगठन धनराशि इकट्ठा करने की कवायद के तहत '5.23 लाख गांवों में रहने वाले 65 करोड़ हिंदुओं' से संपर्क करने के लिए देशभर में कुछ 40 लाख स्वयंसेवकों को तैनात करेगा. सुरेंद्र जैन ने कहा गुजरात में 18,556 गांव हैं और हम सभी में जायेंगे. हमारे स्वयंसेवक राम मंदिर के लिए धन जुटाने के अभियान के तहत हर हिंदू से संपर्क करेंगे.

उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों से मदद मिल रही है. उन्होंने कहा कि जैन समुदाय ने मंदिर निर्माण के लिए चांदी की एक ईंट भेंट की है जिसका वजन 25 किलोग्राम है. उन्होंने दावा किया हमने सरकार या कुछ चुनिंदा कारोबारियों से पैसा नहीं लेने का फैसला किया है. राम मंदिर पूरे राष्ट्र के योगदान से बनाया जाएगा.

पढ़ें : राम मंदिर निर्माण के लिए 60 करोड़ लोगों को जोड़ेगा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र

विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि सूरत में एक प्रमुख हीरा कंपनी, श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स के संस्थापक चेयरमैन गोविंद ढोलकिया को विहिप की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जो गुजरात में धनराशि जुटाने के अभियान का नेतृत्व करेगी.

अहमदाबाद : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए लोगों से धनराशि इकट्ठा करने के वास्ते 15 जनवरी से गुजरात के सभी 18 हजार गांवों का दौरा करेंगे. संगठन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने बताया कि उनका संगठन धनराशि इकट्ठा करने की कवायद के तहत '5.23 लाख गांवों में रहने वाले 65 करोड़ हिंदुओं' से संपर्क करने के लिए देशभर में कुछ 40 लाख स्वयंसेवकों को तैनात करेगा. सुरेंद्र जैन ने कहा गुजरात में 18,556 गांव हैं और हम सभी में जायेंगे. हमारे स्वयंसेवक राम मंदिर के लिए धन जुटाने के अभियान के तहत हर हिंदू से संपर्क करेंगे.

उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों से मदद मिल रही है. उन्होंने कहा कि जैन समुदाय ने मंदिर निर्माण के लिए चांदी की एक ईंट भेंट की है जिसका वजन 25 किलोग्राम है. उन्होंने दावा किया हमने सरकार या कुछ चुनिंदा कारोबारियों से पैसा नहीं लेने का फैसला किया है. राम मंदिर पूरे राष्ट्र के योगदान से बनाया जाएगा.

पढ़ें : राम मंदिर निर्माण के लिए 60 करोड़ लोगों को जोड़ेगा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र

विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि सूरत में एक प्रमुख हीरा कंपनी, श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स के संस्थापक चेयरमैन गोविंद ढोलकिया को विहिप की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जो गुजरात में धनराशि जुटाने के अभियान का नेतृत्व करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.