ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : रसेल वाइपर ने दिया 35 बच्चों को जन्म - Sathyamangalam Forest

कोयंपुत्थूर जिले के कोविलमेडु में रहने वाले मनोहरन के शौचालय में एक विषैला रसेल वाइपर सांप मिला, जिसने 35 बच्चों को जन्म दिया है.

Venomous Russell viper
रसेल वाइपर
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 7:36 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु कोयंपुत्थूर जिले के कोविलमेडु में रहने वाले निवासी मनोहरन ने अपने शौचालय में एक विषैला रसेल वाइपर सांप देखा और सांप पकड़ने वाले (स्नेक कैचर) मुरली को सूचित किया. मौके पर आए मुरली केम ने बाथरूम से विषैले सांप को पकड़ा और एक बैग में रखाकर उसे बाहर निकाला, जिसके बाद रसेल वाइपर ने बैग के अंदर ही 35 बच्चों को जन्म दिया.

फिलहाल रसेल वाइपर और उसके सपोलों को सत्यमंगलम वन में छोड़ दिया.

रसेल वाइपर ने दिया 35 बच्चों को जन्म

बता दें कि एक रसेल वाइपर सबसे विषैले सांपों में से एक है. रसेल वाइपर बड़े पैमाने पर दक्षिण एशिया में पाए जाते हैं. यह सांप मई से नवंबर के महीने में बच्चों को जन्म देते हैं और अधिकतम जन्म जून और जुलाई में होते हैं.

पढ़ें - महाराष्ट्र : एक करोड़ रुपये कीमत का दोमुंहा सांप जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

अन्य सांप अंडे देते हैं लेकिन रसेल वाइपर ओवोविविपेरस प्रजाति के होते हैं. इसके अंडे शरीर के अंदर ही फुट जाते हैं और फिर बच्चों का जन्म होता है. आम तौर पर रसेल वाइपर एक बार में 20-40 सपोलों को जन्म देता है.

चेन्नई : तमिलनाडु कोयंपुत्थूर जिले के कोविलमेडु में रहने वाले निवासी मनोहरन ने अपने शौचालय में एक विषैला रसेल वाइपर सांप देखा और सांप पकड़ने वाले (स्नेक कैचर) मुरली को सूचित किया. मौके पर आए मुरली केम ने बाथरूम से विषैले सांप को पकड़ा और एक बैग में रखाकर उसे बाहर निकाला, जिसके बाद रसेल वाइपर ने बैग के अंदर ही 35 बच्चों को जन्म दिया.

फिलहाल रसेल वाइपर और उसके सपोलों को सत्यमंगलम वन में छोड़ दिया.

रसेल वाइपर ने दिया 35 बच्चों को जन्म

बता दें कि एक रसेल वाइपर सबसे विषैले सांपों में से एक है. रसेल वाइपर बड़े पैमाने पर दक्षिण एशिया में पाए जाते हैं. यह सांप मई से नवंबर के महीने में बच्चों को जन्म देते हैं और अधिकतम जन्म जून और जुलाई में होते हैं.

पढ़ें - महाराष्ट्र : एक करोड़ रुपये कीमत का दोमुंहा सांप जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

अन्य सांप अंडे देते हैं लेकिन रसेल वाइपर ओवोविविपेरस प्रजाति के होते हैं. इसके अंडे शरीर के अंदर ही फुट जाते हैं और फिर बच्चों का जन्म होता है. आम तौर पर रसेल वाइपर एक बार में 20-40 सपोलों को जन्म देता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.