ETV Bharat / bharat

प्रत्येक नागरिक कोरोना वायरस की चुनौती का करे मुकाबला : वेंकैया नायडू - उप राष्ट्रपति की यह अपील

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब तक भारत सहित दुनिया के ज्यादातर देशों में फैल चुका है. भारत में बीते हफ्तों से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. केंद्र और राज्य सरकारें कई एहतियाती कदम उठा रही हैं. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (22 मार्च) को स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू लगाने की देशवासियों से अपील की है. उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी सरकार की एडवाइजरी को आमजन से मानने की अपील की है और इस चुनौती से लड़ने का आह्वान किया है.

etvbharat
उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 9:14 PM IST

नई दिल्ली : उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कोरोना वायरस को लेकर शनिवार को देशवासियों से रविवार को अपने घरों में ही रहने की अपील की है.

उप राष्ट्रपति की यह अपील कोरोना वायरस के प्रसार को प्रभावी तरीके से रोकने में सफलता हासिल करने के लिए है. उन्होंने कहा, 'चूंकि वायरस शारीरिक संपर्क से फैलता है, इसलिए सामाजिक रूप से दूरी बनाकर रखें. वायरस के प्रसार को रोकने का यह एक प्रभावी तरीका है.'

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या दिनों दिन तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें एहतियाती कदम उठा रही हैं. लोगों को जागरूक करने पर बल दिया जा रहा है.

'जनता कर्फ्यू' का जिक्र करते हुए नायडू ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रविवार को सामाजिक दूरी बनाकर रखने की अपील की है. यह तरीका अपनी तथा दूसरों की देखभाल करने के लिए एक प्रभावी माध्यम है.'

उन्होंने 'जनता कर्फ्यू' को लोगों से अपनाने की अपील की है.

वहीं इस आपदा की घड़ी में नायडू ने राजनीतिक दलों, सिविल सोसायटी संगठनों सहित समाज के अन्य समूहों से इस चुनौती का सामूहिक रूप से मुकाबला करने की अपील करते हुे कहा, 'यह प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह इस चुनौती का मुकाबला करने की दिशा में दूसरों को शिक्षित एवं प्रोत्साहित करें.'

यह भी पढ़ें- देश के आईटी पेशेवर कोरोना से निबटने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे : पीएम मोदी

आपको बता दें कि बीते गुरुवार को पीएम मोदी ने देशवासियों से रविवार 22 मार्च को स्वैच्छिक 'जनता कर्फ्यू' की अपील की थी. पीएम ने लोगों से जनता कर्फ्यू के लिए सभी से समर्थन मांगा था.और कहा था कि सभी लोग 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करे.

नई दिल्ली : उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कोरोना वायरस को लेकर शनिवार को देशवासियों से रविवार को अपने घरों में ही रहने की अपील की है.

उप राष्ट्रपति की यह अपील कोरोना वायरस के प्रसार को प्रभावी तरीके से रोकने में सफलता हासिल करने के लिए है. उन्होंने कहा, 'चूंकि वायरस शारीरिक संपर्क से फैलता है, इसलिए सामाजिक रूप से दूरी बनाकर रखें. वायरस के प्रसार को रोकने का यह एक प्रभावी तरीका है.'

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या दिनों दिन तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें एहतियाती कदम उठा रही हैं. लोगों को जागरूक करने पर बल दिया जा रहा है.

'जनता कर्फ्यू' का जिक्र करते हुए नायडू ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रविवार को सामाजिक दूरी बनाकर रखने की अपील की है. यह तरीका अपनी तथा दूसरों की देखभाल करने के लिए एक प्रभावी माध्यम है.'

उन्होंने 'जनता कर्फ्यू' को लोगों से अपनाने की अपील की है.

वहीं इस आपदा की घड़ी में नायडू ने राजनीतिक दलों, सिविल सोसायटी संगठनों सहित समाज के अन्य समूहों से इस चुनौती का सामूहिक रूप से मुकाबला करने की अपील करते हुे कहा, 'यह प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह इस चुनौती का मुकाबला करने की दिशा में दूसरों को शिक्षित एवं प्रोत्साहित करें.'

यह भी पढ़ें- देश के आईटी पेशेवर कोरोना से निबटने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे : पीएम मोदी

आपको बता दें कि बीते गुरुवार को पीएम मोदी ने देशवासियों से रविवार 22 मार्च को स्वैच्छिक 'जनता कर्फ्यू' की अपील की थी. पीएम ने लोगों से जनता कर्फ्यू के लिए सभी से समर्थन मांगा था.और कहा था कि सभी लोग 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.