सैन जोस: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कोस्टा रिका में भारतीय समुदाय के लोगों से मिले. उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान का नाम लिये बिना उस पर हमला किया. नायडू ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, यह मानवता का दुश्मन है. भारत सभी मोर्चों पर तेजी से विकास कर रहा है. लेकिन हमारा एक पड़ोसी देश आतंकवाद के जरिये भारत का ध्यान विकास से भटकाना चाहता है.
नायडू ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'हम एक शांति प्रिय देश हैं. हमने कभी किसी पर हमला नहीं किया. हम केवल इस बात पर विश्वास करते हैं कि पूरी दुनिया एक परिवार है. लेकिन बावजूद इसके हमारा एक पड़ोसी देश आतंकियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उसे पैसा देकर अशांति की स्थिति पैदा करना चाहता है.'
उन्होंने कहा, 'आतंकवाद केवल भारत के लिये ही समस्या नहीं है, बल्कि यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है. यहां तक कि अमेरिका भी इस मुद्दे पर हमारा दर्द समझने लगा है.'
नायडू ने कहा, 'हाल ही में पुलवामा आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान मारे गये. उसके बाद IAF के विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी प्रशिक्षण केंद्रों को तबाह करने का काम किया.'