चेन्नईः तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर 5 अगस्त को चुनाव कराए जाने हैं. चुनाव आयोग ने 18 जुलाई नामांकन दाखिल करने की समय सीमा तय की है. इसी बीच एक निर्दलीय उम्मीदवार घोड़े पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे. नामांकन की प्रक्रिया बीते 11 जुलाई को शुरू हुई है.
निर्दलीय प्रत्याशी नूर मोहम्मद लोकसभा और विधानसभा को मिलाकर कुल 32 बार नामांकन कर चुके हैं. वेल्लोर लोकसभा सीट पर नूर ने 33वीं बार नामाकंन दाखिल किया.
नूर घोड़े पर सवार होकर जिलाधिकारी के कार्यालय में पहुंचे थे. गौरतब है कि आगामी 5 अगस्त को होने वाले मतदान के लिए 11 जुलाई को नामांकन शुरु हुआ है. नामांकन 18 जुलाई तक चलेगा.
बता दें कि लोकसभा चुनाव-2019 के तहत वेल्लोर लोकसभा सीट पर विगत 18 अप्रैल को ही मतदान कराए जाने थे. हालांकि, 16 अप्रैल को डीएमके नेता के घर से भारी मात्रा मे नकदी बरामद होने पर चुनाव आयोग ने वेल्लोर लोकसभा सीट पर मतदान रद्द करने के आदेश दिए थे.