ETV Bharat / bharat

वेल्लोर लोकसभा चुनाव : नामांकन करने घोड़े पर सवार होकर पहुंचे नूर, 33वीं बार पर्चा भरा - वेल्लोर लोकसभा नामांकन

वेल्लोर लोकसभा सीट पर 5 अगस्त को चुनाव होना है. 18 जुलाई तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. बता दें की इससे पहले 18 अप्रैल 2019 को मतदान होना था.

नामाकंन करानें पहुंचे नूर मोहम्मद
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 12:12 AM IST

चेन्नईः तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर 5 अगस्त को चुनाव कराए जाने हैं. चुनाव आयोग ने 18 जुलाई नामांकन दाखिल करने की समय सीमा तय की है. इसी बीच एक निर्दलीय उम्मीदवार घोड़े पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे. नामांकन की प्रक्रिया बीते 11 जुलाई को शुरू हुई है.

निर्दलीय प्रत्याशी नूर मोहम्मद लोकसभा और विधानसभा को मिलाकर कुल 32 बार नामांकन कर चुके हैं. वेल्लोर लोकसभा सीट पर नूर ने 33वीं बार नामाकंन दाखिल किया.

नूर घोड़े पर सवार होकर जिलाधिकारी के कार्यालय में पहुंचे थे. गौरतब है कि आगामी 5 अगस्त को होने वाले मतदान के लिए 11 जुलाई को नामांकन शुरु हुआ है. नामांकन 18 जुलाई तक चलेगा.

नामाकंन कराने पहुंचे नूर मोहम्मद

बता दें कि लोकसभा चुनाव-2019 के तहत वेल्लोर लोकसभा सीट पर विगत 18 अप्रैल को ही मतदान कराए जाने थे. हालांकि, 16 अप्रैल को डीएमके नेता के घर से भारी मात्रा मे नकदी बरामद होने पर चुनाव आयोग ने वेल्लोर लोकसभा सीट पर मतदान रद्द करने के आदेश दिए थे.

चेन्नईः तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर 5 अगस्त को चुनाव कराए जाने हैं. चुनाव आयोग ने 18 जुलाई नामांकन दाखिल करने की समय सीमा तय की है. इसी बीच एक निर्दलीय उम्मीदवार घोड़े पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे. नामांकन की प्रक्रिया बीते 11 जुलाई को शुरू हुई है.

निर्दलीय प्रत्याशी नूर मोहम्मद लोकसभा और विधानसभा को मिलाकर कुल 32 बार नामांकन कर चुके हैं. वेल्लोर लोकसभा सीट पर नूर ने 33वीं बार नामाकंन दाखिल किया.

नूर घोड़े पर सवार होकर जिलाधिकारी के कार्यालय में पहुंचे थे. गौरतब है कि आगामी 5 अगस्त को होने वाले मतदान के लिए 11 जुलाई को नामांकन शुरु हुआ है. नामांकन 18 जुलाई तक चलेगा.

नामाकंन कराने पहुंचे नूर मोहम्मद

बता दें कि लोकसभा चुनाव-2019 के तहत वेल्लोर लोकसभा सीट पर विगत 18 अप्रैल को ही मतदान कराए जाने थे. हालांकि, 16 अप्रैल को डीएमके नेता के घर से भारी मात्रा मे नकदी बरामद होने पर चुनाव आयोग ने वेल्लोर लोकसभा सीट पर मतदान रद्द करने के आदेश दिए थे.

Intro:Body:

Independent candidate had a horse ride to file his nomination



VELLORE: Independent candidate reached Collector Office by horse ride to file his nomination in Lok Sabha polls for Vellore constituency.



The elction to the Vellore Lok Sabha constituency was countermanded due to the excess use of money power and Election Commission was announced that Lok Sabha polls for Vellore constituency will be held on Augus 5.



In this scenario, many of the independent candidates are filing nomination form in wierd way to get public's attention. An independent candidate named as Noor Mohamad reached District Collector office by horse ride to file his nomination.



'So far I have filed 32 nominations, including Legislative Assembly Election as well as Parliment Election. This is my 33th time file nomination', the excited Noor Mohamad said.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.