हैदराबाद : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं से भारतीय किसानों के सामने आने वाली चुनौतियों के नए समाधान खोजने का आह्वान किया.
बता दें, नायडू यहां 'जय-शंकर तेलंगाना राज्य कृषि विश्वविद्यालय' के प्रोफेसर-एग्री-इनोवेशन एंड कांफ्रेंस के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे.
उपराष्ट्रपति ने सुझाव दिया कि कृषि का अध्ययन करने वाले छात्रों को अपना आधा समय कक्षाओं में और बाकी किसानों के साथ सीधे व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने और किसानों की समस्याओं से परिचित होने में लगाना चाहिए.
खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए सामूहिक प्रयासों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश को आयातित खाद्य सुरक्षा पर निर्भर नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- पलवल: कृषि कार्य में घायल लोगों को विधायक दीपक मंगला ने बांटे चेक
उपराष्ट्रपति ने कहा कि किसानों को पारंपरिक फसलों के अलावा नई फसलें उगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.
उन्होंने किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए कुकुट पालन, डेयरी, बागवानी और जलीय कृषि जैसी सहायक गतिविधियों को अपनाने पर जोर दिया.