ETV Bharat / bharat

बिना फास्टैग के टोल प्लाजा से निकलने पर देना होगा दोगुना टोल : गडकरी - देना होगा दोगुना टोल

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देशभर में सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर बिना फास्टैग के वाहन गुजरने पर एक दिसम्बर से दोगुना शुल्क लिया जाएगा.

मीडिया से बात करते नितिन गडकरी
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 10:58 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजमार्गों पर एक दिसम्बर के बाद यदि कोई वाहन फास्टैग के बिना टोल प्लाजा की फास्टैग लेन से गुजरता है तो उस वाहन चालक को दोगुना टोल भुगतान करना होगा.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यह बात कही.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की प्रमुख पहल राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक पथकर संग्रह (एनईटीसी) के तहत एक दिसम्बर से टोल भुगतान गेट से केवल फास्टैग के जरिये ही भुगतान होगा,

मीडिया से बात करते नितिन गडकरी

जिन वाहनों में फास्टैग नहीं लगा होगा, उन्हें फास्टैग वाहनों के लिए बनी लेन से निकलने पर दुगुनी राशि चुकानी होगी.

हालांकि, टोल प्लाजा पर एक लेन ऐसी भी होगी, जहां बिना-टैग वाले वाहनों से सामान्य टोल ही वसूला जाएगा.

गडकरी ने यहां कहा, 'देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर 537 टोल प्लाजा पर बिना फास्टैग के वाहनों के फास्टैग वाली लेन से गुजरने पर एक दिसम्बर से दोगुना शुल्क देना होगा.'

फास्टैग सुविधा के तहत वाहनों पर एक इलेक्ट्रॉनिक तरह से पढ़ा जाने वाला टैग लगा दिया जाता है. इसके बाद वाहन जब किसी टोल प्लाजा से गुजरता है तो वहां लगी मशीन उस टैग के जरिये इलेक्ट्रानिक तरीके से शुल्क वसूल कर लेती है. इससे वाहनों को चुंगी शुल्क गेट पर रुक कर नगद भुगतान नहीं करना होता.

गडकरी ने कहा कि फास्टैग को लोकप्रिय बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) एक दिसम्बर तक इसे निशुल्क वितरित कर रहा है. हालांकि, फास्टैग को वाहन चालक को अपनी जरूरत के मुताबिक चार्ज कराना होगा ताकि टोल प्लाजा से निकलते समय उससे टोल राशि का भुगतान पूरा किया जा सके. एक दिसम्बर के बाद एनएचएआई फास्टैग के लिए राशि लेगा.

गडकरी ने कहा कि अगले पांच साल में एनएचएआई की सालाना आय बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाने की उम्मीद है. अगले दो साल में एनएचएआई का टोल राजस्व 30 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच जाने का अनुमान है.

पढ़ें- चुनावी बॉण्ड में सरकारी भ्रष्टाचार का आरोप लगा कांग्रेस का वाकआउट

मंत्री ने कहा कि एनएचएआई के समक्ष किसी तरह की वित्तीय समस्या नहीं है और राजमार्गों के तीसरे आवंटन में बुधवार को 5,011 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है. क्यूबे हाईवे इसमें विजेता बनकर उभरी है. राजमार्ग निर्माण के लिये यह आवंटन टोल, आपरेट, ट्रांसफर (टीओटी) आधार पर हुआ है.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजमार्गों पर एक दिसम्बर के बाद यदि कोई वाहन फास्टैग के बिना टोल प्लाजा की फास्टैग लेन से गुजरता है तो उस वाहन चालक को दोगुना टोल भुगतान करना होगा.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यह बात कही.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की प्रमुख पहल राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक पथकर संग्रह (एनईटीसी) के तहत एक दिसम्बर से टोल भुगतान गेट से केवल फास्टैग के जरिये ही भुगतान होगा,

मीडिया से बात करते नितिन गडकरी

जिन वाहनों में फास्टैग नहीं लगा होगा, उन्हें फास्टैग वाहनों के लिए बनी लेन से निकलने पर दुगुनी राशि चुकानी होगी.

हालांकि, टोल प्लाजा पर एक लेन ऐसी भी होगी, जहां बिना-टैग वाले वाहनों से सामान्य टोल ही वसूला जाएगा.

गडकरी ने यहां कहा, 'देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर 537 टोल प्लाजा पर बिना फास्टैग के वाहनों के फास्टैग वाली लेन से गुजरने पर एक दिसम्बर से दोगुना शुल्क देना होगा.'

फास्टैग सुविधा के तहत वाहनों पर एक इलेक्ट्रॉनिक तरह से पढ़ा जाने वाला टैग लगा दिया जाता है. इसके बाद वाहन जब किसी टोल प्लाजा से गुजरता है तो वहां लगी मशीन उस टैग के जरिये इलेक्ट्रानिक तरीके से शुल्क वसूल कर लेती है. इससे वाहनों को चुंगी शुल्क गेट पर रुक कर नगद भुगतान नहीं करना होता.

गडकरी ने कहा कि फास्टैग को लोकप्रिय बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) एक दिसम्बर तक इसे निशुल्क वितरित कर रहा है. हालांकि, फास्टैग को वाहन चालक को अपनी जरूरत के मुताबिक चार्ज कराना होगा ताकि टोल प्लाजा से निकलते समय उससे टोल राशि का भुगतान पूरा किया जा सके. एक दिसम्बर के बाद एनएचएआई फास्टैग के लिए राशि लेगा.

गडकरी ने कहा कि अगले पांच साल में एनएचएआई की सालाना आय बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाने की उम्मीद है. अगले दो साल में एनएचएआई का टोल राजस्व 30 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच जाने का अनुमान है.

पढ़ें- चुनावी बॉण्ड में सरकारी भ्रष्टाचार का आरोप लगा कांग्रेस का वाकआउट

मंत्री ने कहा कि एनएचएआई के समक्ष किसी तरह की वित्तीय समस्या नहीं है और राजमार्गों के तीसरे आवंटन में बुधवार को 5,011 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है. क्यूबे हाईवे इसमें विजेता बनकर उभरी है. राजमार्ग निर्माण के लिये यह आवंटन टोल, आपरेट, ट्रांसफर (टीओटी) आधार पर हुआ है.

Intro:New Delhi: Nitin Gadkari, Union Minister for Road Transport and Highways on Thursday announced that NHAI has started selling FASTags free of cost from November 21 till December 1.

"The vehicles which enter in the FASTag lane at toll gates without the electronic tags will be charged double as fine," the minister added.

FASTags are prepaid rechargeable tags for toll collection that allow automatic payment deduction from the FASTags. This is normally affixed on the windscreen of the vehicle, from the inside. This is Radio-frequency Identification (RFID) enabled and is linked with the registration details of the vehicle.


Body:"We cannot say what will happen after December 2. The ministry is submitting deposit money of Rs 150 on behalf of the user now and we are giving it free to promote its use," said Nitin Gadkari.

The minister said across India, 430 toll plazas are ready for the FASTag infrastructure. We are confident that it will be able to smoothly implement the FASTag mechanism across all 537 toll plazas from December 1.


Conclusion:To know more about FASTag, user can call on Toll Free Number 1033. Besides Amazon, FASTags can also be availed from 50 petrol pumps of Delhi-NCR, 22 certified banks and also through point-of-sale counters at national highway toll plazas.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.