ETV Bharat / bharat

वसुंधरा राजे ने ली राहत की सांस, कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव - Raje Covid19 test negative

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की कोरोना जांच नेगेटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव सिंगर कनिका कपूर के संपर्क में आने के बाद भाजपा नेता वसुंधरा ने खुद को एकाकी कर लिया है. इसके बाद उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. वसुंधरा ने शनिवार को ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी.

etvbharat
वसुंधरा राजे
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 6:28 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ लखनऊ की एक पार्टी में शामिल होने वालीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे की सिंधिया की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.

वसुंधरा ने एक ट्वीट में कहा, 'मैं उन सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती हूं, जो मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे. आप सभी की प्रार्थनाओं व शुभकामनाओं के लिए आभार. मेरे प्रति आप लोगों का यही स्नेह व लगाव मेरे जीवन की असली पूंजी है.'

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, 'मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि कोरोना वायरस टेस्ट की मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि सावधानी के तौर पर दुष्यंत और मैं अगले दो सप्ताह तक आइसोलेशन में ही रहेंगे.'

etvbharat
वसुंधरा राजे का ट्वीट.

गौरतलब है वसुंधरा राजे के साथ उस पार्टी में शामिल हुए उनके बेटे दुष्यंत सिंह की कोरोना रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है. यह पार्टी दुष्यंत की ससुराल में थी, जिसमें कनिका भी अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं.

वहीं कोरोना वायरस संक्रमण जान बूझकर छिपाने की आरोपी कनिका कपूर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. उत्तर प्रदेश में कार्रवाई के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में कनिका के खिलाफ संक्रमण की बात छिपाने का आरोप लगाते हुए एक परिवाद (शिकायत) पत्र दायर किया गया है. मुजफ्फपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (पश्चिमी) की अदालत में शनिवार को कनिका के खिलाफ स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा ने परिवाद पत्र दाखिल किया है.

नई दिल्ली : कोरोना वायरस से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ लखनऊ की एक पार्टी में शामिल होने वालीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे की सिंधिया की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.

वसुंधरा ने एक ट्वीट में कहा, 'मैं उन सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती हूं, जो मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे. आप सभी की प्रार्थनाओं व शुभकामनाओं के लिए आभार. मेरे प्रति आप लोगों का यही स्नेह व लगाव मेरे जीवन की असली पूंजी है.'

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, 'मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि कोरोना वायरस टेस्ट की मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि सावधानी के तौर पर दुष्यंत और मैं अगले दो सप्ताह तक आइसोलेशन में ही रहेंगे.'

etvbharat
वसुंधरा राजे का ट्वीट.

गौरतलब है वसुंधरा राजे के साथ उस पार्टी में शामिल हुए उनके बेटे दुष्यंत सिंह की कोरोना रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है. यह पार्टी दुष्यंत की ससुराल में थी, जिसमें कनिका भी अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं.

वहीं कोरोना वायरस संक्रमण जान बूझकर छिपाने की आरोपी कनिका कपूर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. उत्तर प्रदेश में कार्रवाई के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में कनिका के खिलाफ संक्रमण की बात छिपाने का आरोप लगाते हुए एक परिवाद (शिकायत) पत्र दायर किया गया है. मुजफ्फपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (पश्चिमी) की अदालत में शनिवार को कनिका के खिलाफ स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा ने परिवाद पत्र दाखिल किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.