नई दिल्ली : कोरोना वायरस से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ लखनऊ की एक पार्टी में शामिल होने वालीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे की सिंधिया की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.
वसुंधरा ने एक ट्वीट में कहा, 'मैं उन सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती हूं, जो मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे. आप सभी की प्रार्थनाओं व शुभकामनाओं के लिए आभार. मेरे प्रति आप लोगों का यही स्नेह व लगाव मेरे जीवन की असली पूंजी है.'
उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, 'मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि कोरोना वायरस टेस्ट की मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि सावधानी के तौर पर दुष्यंत और मैं अगले दो सप्ताह तक आइसोलेशन में ही रहेंगे.'
गौरतलब है वसुंधरा राजे के साथ उस पार्टी में शामिल हुए उनके बेटे दुष्यंत सिंह की कोरोना रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है. यह पार्टी दुष्यंत की ससुराल में थी, जिसमें कनिका भी अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं.
वहीं कोरोना वायरस संक्रमण जान बूझकर छिपाने की आरोपी कनिका कपूर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. उत्तर प्रदेश में कार्रवाई के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में कनिका के खिलाफ संक्रमण की बात छिपाने का आरोप लगाते हुए एक परिवाद (शिकायत) पत्र दायर किया गया है. मुजफ्फपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (पश्चिमी) की अदालत में शनिवार को कनिका के खिलाफ स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा ने परिवाद पत्र दाखिल किया है.