नई दिल्ली: नई दिल्ली से वैष्णो देवी रूट पर चलने वाली देश की सबसे आधुनिक और सेमी हाई स्पीड रेल गाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस फिर से शुरू कर दी गई है. कोरोना वायरस के कहर के चलते मार्च महीने में अन्य गाड़ियों के परिचालन के साथ ही वैष्णो देवी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन भी बंद कर दिया गया था. गाड़ी 15 अक्टूबर को अब अपनी पहली यात्रा पर निकलेगी.
यह है टाइमिंग
वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के सभी दिनों में सुबह 6:00 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलकर दोपहर 2:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी दोपहर 3:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलकर 11:00 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. रास्ते में गाड़ी, अंबाला कैंट, लुधियाना जंक्शन, और जम्मू तवी जैसे स्टेशनों पर पहले की तरह ही रुकेगी.
पढ़ें : वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से फिर होगी शुरू, नियमों का होगा पालन
160 किलोमीटर प्रति घंटे की है रफ्तार
बताते चलें कि वंदे भारत एक्सप्रेस देश की सबसे आधुनिक और स्वदेशी रेल गाड़ी है. यह गाड़ी 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. नई दिल्ली से वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को पहले ही बहाल कर दिया गया है.