ETV Bharat / bharat

सीएए पर वंचित बहुजन अघाड़ी ने बुलाया महाराष्ट्र बंद, दिखा मिलाजुला असर - बंद का महाराष्ट्र में मिलाजुला असर

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीयन (एनआरसी) के खिलाफ वंचित बहुजन अघाड़ी ने आज महाराष्ट्र बंद बुलाया. हालांकि वंचित बहुजन अघाड़ी द्वारा बुलाए गए बंद का महाराष्ट्र में मिलाजुला असर दिख रहा है.

vanchit-bahujan-aghadi-called-maharashtra-band
सीएए पर वंचित बहुजन अघाड़ी
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 2:30 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 5:51 AM IST

मुंबई : वंचित बहुजन अघाड़ी ने आज महाराष्ट्र बंद बुलाया. दरअसल ये बंद नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीयन (एनआरसी) के खिलाफ बुलाया गया.

हालांकि वंचित बहुजन अघाड़ी द्वारा बुलाए गए बंद का महाराष्ट्र में मिलाजुला असर दिख रहा है.

बता दें कि वंचित बहुजन अघाड़ी राजनीतिक पार्टी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने हाल ही में देश की स्थिति पर मोदी-शाह की जोड़ी को आड़े हाथों लिया था.

अघाड़ी ने कहा कि यह बंद सीएए-एनआरसी, केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियां, बढ़ती बेरोजगारी, ठप होते व्यापार के खिलाफ बुलाया है.

वंचित बहुजन अघाड़ी ने बुलाया महाराष्ट्र बंद

इसे भी पढ़ें- राज ठाकरे ने बेटे अमित को राजनीति में उतारा, जारी किया पार्टी का नया झंडा

वहीं बंद का व्यापक असर ठाणे में दिखने को मिल रहा है. ठाणे में अघाड़ी कार्यकर्ताओं ने तीन नाका पर सड़क मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया.

महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों का हालात सामान्य हैं. हालांकि एहतियातन तौर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

बता दें कि प्रकाश आम्बेडकर द्वारा 20 मार्च 2018 को वंचित बहुजन अघाड़ी राजनीतिक पार्टी की स्थापना की थी. ये पार्टी मुख्य रूप से संविधानवाद, आम्बेडकरवाद, धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और प्रगतिवाद की विचारधारा पर जोर देती है.

मुंबई : वंचित बहुजन अघाड़ी ने आज महाराष्ट्र बंद बुलाया. दरअसल ये बंद नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीयन (एनआरसी) के खिलाफ बुलाया गया.

हालांकि वंचित बहुजन अघाड़ी द्वारा बुलाए गए बंद का महाराष्ट्र में मिलाजुला असर दिख रहा है.

बता दें कि वंचित बहुजन अघाड़ी राजनीतिक पार्टी के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने हाल ही में देश की स्थिति पर मोदी-शाह की जोड़ी को आड़े हाथों लिया था.

अघाड़ी ने कहा कि यह बंद सीएए-एनआरसी, केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियां, बढ़ती बेरोजगारी, ठप होते व्यापार के खिलाफ बुलाया है.

वंचित बहुजन अघाड़ी ने बुलाया महाराष्ट्र बंद

इसे भी पढ़ें- राज ठाकरे ने बेटे अमित को राजनीति में उतारा, जारी किया पार्टी का नया झंडा

वहीं बंद का व्यापक असर ठाणे में दिखने को मिल रहा है. ठाणे में अघाड़ी कार्यकर्ताओं ने तीन नाका पर सड़क मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया.

महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों का हालात सामान्य हैं. हालांकि एहतियातन तौर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

बता दें कि प्रकाश आम्बेडकर द्वारा 20 मार्च 2018 को वंचित बहुजन अघाड़ी राजनीतिक पार्टी की स्थापना की थी. ये पार्टी मुख्य रूप से संविधानवाद, आम्बेडकरवाद, धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और प्रगतिवाद की विचारधारा पर जोर देती है.

Intro:एनआरसी सीएए विरोधात बहुजन वंचित आघडीचा बंद
तुरळक ठिकाणी आंदोलन जान जीवन सामान्यBody:वंचित बहुजन आघाडीने पुकारलेला भारत बंदचा परिणाम फारसा दिसून येत नाहीये मात्र ठाण्यात वंचित बहुजन आघीडाच्या कार्यकर्त्यांनी रास्ता रोको केला होता... त्या कार्यकर्त्यांना पोलिसांनी ताब्यात घेतले असून काही काळ तीन हात नाका येथे वाहतूक कोंडी झाली होती.
Caa , nrc व केंद्र सरकारचे आर्थिक धोरण तसच यामुळे व्यापार संपला ,बेरोजगारी वाढली असं सांगत या विरोधात वंचित बहुजन आघाडीने आज महाराष्ट्र बंदची हाक दिली होती.
याच पार्श्वभूमीवर ठाण्यातील तीन हात नाका येथे वंचित बहुजन आघाडीच्या कार्यकर्त्यांनी आंदोलन करत रास्ता रोको करण्याचा प्रयत्न केला होता.तीन हात नाका येथे जमलेल्या वंचित बहुजन आघाडीच्या कार्यकर्त्यांनी सरकारच्या विरोधात घोषणा बाजी करत मोर्चा काढला आणि तीन हात नाका चौकात येताच कार्यकर्ते रस्त्यावर झोपले आणि रास्ता रोको करण्याचा प्रयत्न केला.. यामुळे काही काश तीन हात नाका येथे वाहतूक कोंडी झाली होती.मात्र रास्ता रोको करताच ठाणे पोलिसांनी कार्यकर्त्यांना ताब्यात घेतले त्यामुळे तीन हात नाका येथील वाहतूक पुन्हा सुरळीत झाली तर दुसरीकडे रिपब्लिकन नेते सुनील खाम्बे यांनी ठाण्यात एकटेच फिरत बंद करण्याचे आवाहन केले त्यांनी खोपट सिग्नल येथे एसटी आडवून आपला निषेध नोंदविला

बाईट १ : Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 5:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.