नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले के कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन के पास वाल्मीकि समाज के लोगों ने फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सोनाक्षी सिन्हा का पोस्टर जलाकर अपना विरोध जताया.
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा का एक वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा एक इंटरव्यू के दौरान वाल्मीकि समाज के लोगों के लिए प्रतिबंधित शब्द का इस्तेमाल करती नजर आ रहीं हैं.
यह वीडियो सामने आने के बाद दर्जनों वाल्मीकि समाज के लोग कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन के पास जमा हुए और सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही सोनाक्षी का पोस्टर जला कर विरोध जताया.
पढ़ेंः प्रदर्शन के दौरान भिड़े डॉक्टर-पुलिस, अधिकारी को आई चोट
कानूनी कार्रवाई करने की मांग
इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि सोनाक्षी सिन्हा ने वाल्मीकि समाज के लोगों का अपमान किया है. इससे वाल्मीकि समाज के लोगों को गहरा दुख पहुचा है. प्रदर्शन कर रहें लोगों ने मांग की है कि सोनाक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए.