पुदुचेरी : मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने पुदुचेरी से 1,119 कामगारों को लेकर जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नारायणसामी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई ट्रेन तीन राज्यों, झारखंड, असम और पश्चिम बंगाल के कामगारों को ले जा रही है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री एम कंदासामी, जिला कलेक्टर, पुलिस प्रमुख और अन्य अधिकारी भी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे.
भारतीय रेल ने ने देश भर में 3 जून तक 4197 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया था. इसके साथ ही 58 लाख से अधिक यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाया गया है.
गृह मंत्रालय के आदेश के बाद भारतीय रेलवे एक मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. विशेष रेलगाड़ियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों के इनके गंतव्यों तक पहुंचाया जा रहा है.