ETV Bharat / bharat

इटली के वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मिले वी मुरलीधरन - सिस्टर मरियम थ्रेसिया

सिस्टर मरियम थ्रेसिया के कैन्यनियेशन समारोह में भाग लेने के लिए रोम पहुंचे विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने पोप फ्रांसिस से मुलाकात की.

वी मुरलीधरन और पोप फ्रांसिस
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 8:03 AM IST

नई दिल्ली: दो दिवसीय यात्रा पर सिस्टर मरियम थ्रेसिया के कैन्यनियेशन (संत घोषणा) समारोह में भाग लेने इटली पहुंचे विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने रविवार को इटली के वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की.

इस दौरान उन्होंने पोप फ्रांसिस को 'द भगवद गीता अकोर्डिंग टू गांधी' और केरल मंदिर का 'कैपरिसन्ड एलीफैंट' भेंट किया.

पोप फ्रांसिस के अलावा मुरलीधरन ने आर्कबिशप पॉल आर गलाघेर से भी मुलाकात की. सिस्टर मरियम थ्रेसिया के कैन्यनियेशन समारोह में भाग लेने के लिए वह दो दिवसीय यात्रा पर रोम गए हैं. उनके साथ प्रतिनिधिमंडल का एक समूह भी है.

पढ़ें- भारतीय नन को वेटिकन सिटी से मिलेगा संत का दर्जा, 93 साल पहले हुआ निधन

गौरतलब है कि केरल के त्रिशूर की सिस्टर मरियम थ्रेसिया को इस कार्यक्रम में उनके निधन के 93 बरस बाद संत घोषित किया गया.

सिस्टर मरियम केरल से आने वाली चौथी महिला हैं, जिन्हे ये दर्जा प्राप्त हुआ.

नई दिल्ली: दो दिवसीय यात्रा पर सिस्टर मरियम थ्रेसिया के कैन्यनियेशन (संत घोषणा) समारोह में भाग लेने इटली पहुंचे विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने रविवार को इटली के वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की.

इस दौरान उन्होंने पोप फ्रांसिस को 'द भगवद गीता अकोर्डिंग टू गांधी' और केरल मंदिर का 'कैपरिसन्ड एलीफैंट' भेंट किया.

पोप फ्रांसिस के अलावा मुरलीधरन ने आर्कबिशप पॉल आर गलाघेर से भी मुलाकात की. सिस्टर मरियम थ्रेसिया के कैन्यनियेशन समारोह में भाग लेने के लिए वह दो दिवसीय यात्रा पर रोम गए हैं. उनके साथ प्रतिनिधिमंडल का एक समूह भी है.

पढ़ें- भारतीय नन को वेटिकन सिटी से मिलेगा संत का दर्जा, 93 साल पहले हुआ निधन

गौरतलब है कि केरल के त्रिशूर की सिस्टर मरियम थ्रेसिया को इस कार्यक्रम में उनके निधन के 93 बरस बाद संत घोषित किया गया.

सिस्टर मरियम केरल से आने वाली चौथी महिला हैं, जिन्हे ये दर्जा प्राप्त हुआ.

New Delhi, Oct 14 (ANI): The Minister of State (MoS) for External Affairs V Muraleedharan met Pope Francis in Italy's Vatican City on October 13. He presented him the 'The Bhagavad Gita According to Gandhi' and 'Caparisoned Elephant' of Kerala temple festivals. Meanwhile, he also met Archbishop Paul R Gallagher. V Muraleedharan is currently on a two-day visit to the Vatican City in Rome to attend the Canonisation ceremony of Sister Mariam Thresia. He is accompanied by a group of delegation. On July 1, Pope Francis had formally approved his canonisation at an ordinary public consistory of cardinals on causes of canonisation at the Vatican.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.