नई दिल्ली: दो दिवसीय यात्रा पर सिस्टर मरियम थ्रेसिया के कैन्यनियेशन (संत घोषणा) समारोह में भाग लेने इटली पहुंचे विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने रविवार को इटली के वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने पोप फ्रांसिस को 'द भगवद गीता अकोर्डिंग टू गांधी' और केरल मंदिर का 'कैपरिसन्ड एलीफैंट' भेंट किया.
पोप फ्रांसिस के अलावा मुरलीधरन ने आर्कबिशप पॉल आर गलाघेर से भी मुलाकात की. सिस्टर मरियम थ्रेसिया के कैन्यनियेशन समारोह में भाग लेने के लिए वह दो दिवसीय यात्रा पर रोम गए हैं. उनके साथ प्रतिनिधिमंडल का एक समूह भी है.
पढ़ें- भारतीय नन को वेटिकन सिटी से मिलेगा संत का दर्जा, 93 साल पहले हुआ निधन
गौरतलब है कि केरल के त्रिशूर की सिस्टर मरियम थ्रेसिया को इस कार्यक्रम में उनके निधन के 93 बरस बाद संत घोषित किया गया.
सिस्टर मरियम केरल से आने वाली चौथी महिला हैं, जिन्हे ये दर्जा प्राप्त हुआ.