नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2018 का समापन हुआ. इस समारोह में उत्तराखंड राज्य को बेस्ट फिल्मांकन डेस्टिनेशन के अवार्ड से नवाजा गया है.
इस दौरान उत्तराखंड सरकार की तरफ से उत्तराखंड के सूचना एवं पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने यह पुरस्कार उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों ग्रहण किया. पुरस्कार समारोह के बाद उत्तराखंड के सूचना एवं पर्यटन सचिव ने मीडिया से बातचीत की और कहा उत्तराखंड सरकार ने क्षेत्र में लगातार प्रयास किए और इसी का नतीजा है कि आज उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में भारी हिमपात के बाद बिछी सफेद चादरें, देखें नैसर्गिक सौंदर्य
दिलीप जावलकर का कहना है कि किसी भी तरह की फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड सरकार फिल्मकारों को पूरा सहयोग करती है इसके साथ ही इस राज्य की प्रकृति भी हर तरह के फिल्मांकन के लिए एक आदर्श गंतव्य है. सूचना सचिव ने भविष्य में सुविधाओं को और बेहतर करने का भी भरोसा दिलाया.
ऐसा पहली बार है जब उत्तराखंड को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के सम्मान से नवाजा गया है.