ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : इन क्षेत्रों पर चीन की नजर, सरकार का 'सूचना तंत्र' हो रहा फेल - threat of china

चीन की नजर सिर्फ लद्दाख पर ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान में दाखिल होने के लिए उत्तराखंड की जमीन पर भी है. ऐसे में भारतीय सेना का सूचना तंत्र लोगों के पलायन करने की वजह से कमजोर पड़ गया है. लेकिन, भारत सरकार और हमारे वीर जवानों की तैनाती ने चीन के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट..

इन इलाकों पर है चीन की नजर
इन इलाकों पर है चीन की नजर
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 10:20 AM IST

देहरादून : लद्दाख की गलवान घाटी में खूनी झड़प चीन के गलत मंसूबों का सबूत है. हालांकि, जमीन के भूखे चीन की नजर सिर्फ लद्दाख पर ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान में दाखिल होने के लिए उत्तराखंड की जमीन पर भी है. ऐसा इसलिए क्योंकि सूबे के तीन जिले चीन सीमा से सटे हैं. चिंता की बात यह है कि इन इलाकों में भारतीय सेना का सूचना तंत्र लोगों के पलायन करने की वजह से धीरे-धीरे कमजोर पड़ गया है. सरकार को पलायन करने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की जरूरत है.

सूचना तंत्र को भारी नुकसान
उत्तराखंड का चीन से सटा इलाका सामरिक दृष्टि से बेहद खास है. बावजूद पिछले कई सालों से इन क्षेत्रों में सूचना तंत्र को भारी नुकसान हुआ है. बॉर्डर पर देश की आंख-कान कही जाने वाली आबादी पलायन कर रही है. वह बात अलग है कि चीन की हरकतों को केंद्र ने पहले ही भांपकर करीब आठ महीने पहले सीमावर्ती क्षेत्र की रिपोर्ट तैयार कर ली थी.

उत्तराखंड के तीन जिलों के चार ब्लॉक चीन बॉर्डर से जुड़े हुए हैं. इसमें उत्तरकाशी का भटवाड़ी, चमोली का जोशीमठ और पिथौरागढ़ का मुनस्यारी और धारचूला है.

कमजोर पड़ताजा रहा है सूचना तंत्र.

बता दें कि मोदी सरकार ने चीन की पैतरेबाजी को समझते हुए साल 2019 के सितंबर में चीन के बॉर्डर क्षेत्रों की पूरी रिपोर्ट राज्यों से मंगाई थी. उत्तराखंड की तरफ से पलायन आयोग के उपाध्यक्ष एसएस नेगी ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद को बॉर्डर के हालातों की जानकारी दी थी.

इससे पहले चीन सीमा से सटे हुए राज्य हिमाचल, लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश से भी रिपोर्ट मांगी गई थी. यही नहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद की एक टीम ने उत्तराखंड पहुंचकर यहां का भी दौरा किया था.

पढ़ें- विशाखापत्तनम में गैस लीक होने से दो की मौत, चार घायल

बॉर्डर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की इस एक्सरसाइज का मकसद बॉर्डर क्षेत्रों में भारतीय सेना के सूचना तंत्र को बढ़ाना और भारत की आंख और कान कहे जाने वाले सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के पलायन को रोकना था. उत्तरकाशी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के रहने वाले जगमोहन सिंह रावत बताते हैं कि इन इलाकों में पलायन को रोकने के लिए मूलभूत सुविधाओं का बेहतर होना बेहद जरूरी है. ताकि, चीन को इन इलाकों में घुसपैठ से रोका जा सके.

उत्तराखंड के चीन से लगे चार विकासखंड भटवाड़ी, जोशीमठ, मुनस्यारी और धारचूला है. जहां से बड़ी संख्या में ग्रामीणों का पलायन हुआ है. उत्तराखंड पलायन आयोग की रिपोर्ट बताती है कि इन सीमावर्ती जिलों में मूलभूत सुविधाओं की कमी की वजह से बॉर्डर क्षेत्र से लोगों को शहरों की तरफ रुख करने के लिए मजबूर कर दिया. इसका परिणाम यह हुआ कि सीमा से सटे कई गांव खाली हो गए.

जिस कारण चीनी सेना की घुसपैठ की जानकारी भारतीय सेना या प्रशासन को मिलना बेहद मुश्किल हो गया है. इससे इतर देखा जाए तो बॉर्डर क्षेत्र के गांव अगर आबाद होते तो चीनी सेना की घुसपैठ और बॉर्डर पार करने की कोशिश की सूचना आसानी से सेना को स्थानीय लोगों से मिल जाएगी. लेकिन, गांवों से लोगों के पलायन की वजह से चीनी सेना के घुसपैठ का खतरा बढ़ता ही गया.

बेरोजगारी के चलते पलायन
पलायन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सीमावर्ती जिला उत्तरकाशी में 41.77 प्रतिशत लोगों ने रोजगार के चलते पलायन किया, चिकित्सा सुविधा के कारण 6.04 प्रतिशत लोग पलायन कर गए. शिक्षा व्यवस्था न होने से 17.44 प्रतिशत लोग यहां से चले गए. जबकि, 3 प्रतिशत लोगों ने आधारभूत संरचना, सड़क और दूसरी सुविधाएं के अभाव के कारण पलायन कर लिया.

चमोली जिले में 49.3 प्रतिशत लोगों ने रोजगार न मिलने के कारण गांव छोड़ दिया, खराब स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण 10.83 प्रतिशत, खराब शिक्षा के कारण 19.73 प्रतिशत, जबकि आधारभूत संरचना जिसमें सड़क सुविधा शामिल है के कारण 5 प्रतिशत लोग पलायन कर गए.

पढ़ें- सरकार ने टिक-टॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप पर लगाया प्रतिबंध

अगर हम पिथौरागढ़ की बात करें तो 42.81 प्रतिशत लोग रोजगार के कारण गांव छोड़ कर चले गए हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण 10.13 प्रतिशत, जबकि खराब शिक्षा व्यवस्था के कारण और 19. 52 प्रतिशत लोगों ने पिथौरागढ़ में अपने गांव को छोड़कर पलायन किया है. इसी तरह पांच प्रतिशत लोगों ने सड़क और दूसरी आधारभूत सुविधाएं न मिलने के कारण अपने गांव छोड़ दिए.

हालांकि, इस मामले पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कहते हैं कि एकाएक पलायन नहीं होता है और रिवर्स पलायन कराने की कोशिशें सरकार कर रही है. खासतौर पर उत्तराखंड जैसे सीमावर्ती राज्यों में पलायन को लेकर सजग रहने की जरूरत है.

देहरादून : लद्दाख की गलवान घाटी में खूनी झड़प चीन के गलत मंसूबों का सबूत है. हालांकि, जमीन के भूखे चीन की नजर सिर्फ लद्दाख पर ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान में दाखिल होने के लिए उत्तराखंड की जमीन पर भी है. ऐसा इसलिए क्योंकि सूबे के तीन जिले चीन सीमा से सटे हैं. चिंता की बात यह है कि इन इलाकों में भारतीय सेना का सूचना तंत्र लोगों के पलायन करने की वजह से धीरे-धीरे कमजोर पड़ गया है. सरकार को पलायन करने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की जरूरत है.

सूचना तंत्र को भारी नुकसान
उत्तराखंड का चीन से सटा इलाका सामरिक दृष्टि से बेहद खास है. बावजूद पिछले कई सालों से इन क्षेत्रों में सूचना तंत्र को भारी नुकसान हुआ है. बॉर्डर पर देश की आंख-कान कही जाने वाली आबादी पलायन कर रही है. वह बात अलग है कि चीन की हरकतों को केंद्र ने पहले ही भांपकर करीब आठ महीने पहले सीमावर्ती क्षेत्र की रिपोर्ट तैयार कर ली थी.

उत्तराखंड के तीन जिलों के चार ब्लॉक चीन बॉर्डर से जुड़े हुए हैं. इसमें उत्तरकाशी का भटवाड़ी, चमोली का जोशीमठ और पिथौरागढ़ का मुनस्यारी और धारचूला है.

कमजोर पड़ताजा रहा है सूचना तंत्र.

बता दें कि मोदी सरकार ने चीन की पैतरेबाजी को समझते हुए साल 2019 के सितंबर में चीन के बॉर्डर क्षेत्रों की पूरी रिपोर्ट राज्यों से मंगाई थी. उत्तराखंड की तरफ से पलायन आयोग के उपाध्यक्ष एसएस नेगी ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद को बॉर्डर के हालातों की जानकारी दी थी.

इससे पहले चीन सीमा से सटे हुए राज्य हिमाचल, लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश से भी रिपोर्ट मांगी गई थी. यही नहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद की एक टीम ने उत्तराखंड पहुंचकर यहां का भी दौरा किया था.

पढ़ें- विशाखापत्तनम में गैस लीक होने से दो की मौत, चार घायल

बॉर्डर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की इस एक्सरसाइज का मकसद बॉर्डर क्षेत्रों में भारतीय सेना के सूचना तंत्र को बढ़ाना और भारत की आंख और कान कहे जाने वाले सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के पलायन को रोकना था. उत्तरकाशी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के रहने वाले जगमोहन सिंह रावत बताते हैं कि इन इलाकों में पलायन को रोकने के लिए मूलभूत सुविधाओं का बेहतर होना बेहद जरूरी है. ताकि, चीन को इन इलाकों में घुसपैठ से रोका जा सके.

उत्तराखंड के चीन से लगे चार विकासखंड भटवाड़ी, जोशीमठ, मुनस्यारी और धारचूला है. जहां से बड़ी संख्या में ग्रामीणों का पलायन हुआ है. उत्तराखंड पलायन आयोग की रिपोर्ट बताती है कि इन सीमावर्ती जिलों में मूलभूत सुविधाओं की कमी की वजह से बॉर्डर क्षेत्र से लोगों को शहरों की तरफ रुख करने के लिए मजबूर कर दिया. इसका परिणाम यह हुआ कि सीमा से सटे कई गांव खाली हो गए.

जिस कारण चीनी सेना की घुसपैठ की जानकारी भारतीय सेना या प्रशासन को मिलना बेहद मुश्किल हो गया है. इससे इतर देखा जाए तो बॉर्डर क्षेत्र के गांव अगर आबाद होते तो चीनी सेना की घुसपैठ और बॉर्डर पार करने की कोशिश की सूचना आसानी से सेना को स्थानीय लोगों से मिल जाएगी. लेकिन, गांवों से लोगों के पलायन की वजह से चीनी सेना के घुसपैठ का खतरा बढ़ता ही गया.

बेरोजगारी के चलते पलायन
पलायन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सीमावर्ती जिला उत्तरकाशी में 41.77 प्रतिशत लोगों ने रोजगार के चलते पलायन किया, चिकित्सा सुविधा के कारण 6.04 प्रतिशत लोग पलायन कर गए. शिक्षा व्यवस्था न होने से 17.44 प्रतिशत लोग यहां से चले गए. जबकि, 3 प्रतिशत लोगों ने आधारभूत संरचना, सड़क और दूसरी सुविधाएं के अभाव के कारण पलायन कर लिया.

चमोली जिले में 49.3 प्रतिशत लोगों ने रोजगार न मिलने के कारण गांव छोड़ दिया, खराब स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण 10.83 प्रतिशत, खराब शिक्षा के कारण 19.73 प्रतिशत, जबकि आधारभूत संरचना जिसमें सड़क सुविधा शामिल है के कारण 5 प्रतिशत लोग पलायन कर गए.

पढ़ें- सरकार ने टिक-टॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप पर लगाया प्रतिबंध

अगर हम पिथौरागढ़ की बात करें तो 42.81 प्रतिशत लोग रोजगार के कारण गांव छोड़ कर चले गए हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण 10.13 प्रतिशत, जबकि खराब शिक्षा व्यवस्था के कारण और 19. 52 प्रतिशत लोगों ने पिथौरागढ़ में अपने गांव को छोड़कर पलायन किया है. इसी तरह पांच प्रतिशत लोगों ने सड़क और दूसरी आधारभूत सुविधाएं न मिलने के कारण अपने गांव छोड़ दिए.

हालांकि, इस मामले पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कहते हैं कि एकाएक पलायन नहीं होता है और रिवर्स पलायन कराने की कोशिशें सरकार कर रही है. खासतौर पर उत्तराखंड जैसे सीमावर्ती राज्यों में पलायन को लेकर सजग रहने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.