ETV Bharat / bharat

विदेश सचिव गोखले अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ से करेंगे मुलाकात

author img

By

Published : Mar 11, 2019, 3:33 PM IST

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि गोखले अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ द्विपक्षीय विदेश कार्यालय स्तरीय विचार-विमर्श एवं रणनीतिक सुरक्षा वार्ता के लिए अमेरिका जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान गोखले अमेरिकी प्रशासन और अमेरिकी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी भेंट कर सकते हैं

विदेश सचिव विजय गोखले

नई दिल्ली/वाशिंगटन: विदेश सचिव विजय गोखले आज तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पर रवाना हुए हैं. इस दौरान वह अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ-साथ ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे.

मुलाकात के दौरान दोनों के बीच परस्पर हितों वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है.

गोखले करेंगे वरिष्ठ नेताओं से भेंट
इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि गोखले अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ द्विपक्षीय विदेश कार्यालय स्तरीय विचार-विमर्श एवं रणनीतिक सुरक्षा वार्ता के लिए अमेरिका जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान गोखले अमेरिकी प्रशासन और अमेरिकी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी भेंट कर सकते हैं.

11-13 मार्च की तीन दिवसीय यात्रा पर गोखले
कुमार ने कहा, ‘विदेश सचिव वाशिंगटन डीसी की 11-13 मार्च की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय विदेश कार्यालय स्तरीय विचार-विमर्श एवं रणनीतिक सुरक्षा वार्ता के सिलसिले में अपने अमेरिकी समकक्षों क्रमश: राजनीतिक मामलों के अवर सचिव डेविड हेल और हथियार नियंत्रण एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के अवर सचिव एंड्रिया थॉम्पसन से वार्ता करेंगे.’

पुलवामा हमले के पहले से तैयार थी इस बैठक की योजना
गोखले की अमेरिका यात्रा की योजना जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी पर सुरक्षा बलों पर हुए आतंकी हमले से पहले तैयार हुई थी. लेकिन इस हमले के बाद से पोम्पिओ और गोखले के समकक्षों के साथ हो रही इस बैठक पर मीडिया की नजरें बनी हुई हैं.

पढ़ें:रिपोर्ट मिलने के बाद VVPAT-EVM के नतीजों का मिलान करने वाले मतदान केंद्रों पर होगा फैसला

भारत ने की पाक पर एयर स्ट्राइक
गौरतलब है कि 26 फरवरी को पाकिस्तान में बालाकोट के निकट आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय युद्धक विमानों के बम गिराने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस हमले के अगले दिन पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का प्रयास किया. हालांकि, भारतीय वायुसेना ने उसकी योजना विफल कर दी.

पुलवामा हमले में भारत के 40 जवान शहीद
बता दें, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के एक काफिले पर आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के 12 दिनों बाद भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर हमला किया था. इस संगठन ने काफिले पर हमले की जिम्मेदारी ली थी.

भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंध
गौरतलब है कि यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार ये बैठक सोमवार को होनी है. गोखले और पोम्पिओ के बीच यह बैठक समय-सारिणी के मुताबिक स्थानीय समय के अनुसार सुबह नौ बजे और भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे पर होनी है.

नई दिल्ली/वाशिंगटन: विदेश सचिव विजय गोखले आज तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पर रवाना हुए हैं. इस दौरान वह अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ-साथ ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे.

मुलाकात के दौरान दोनों के बीच परस्पर हितों वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है.

गोखले करेंगे वरिष्ठ नेताओं से भेंट
इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि गोखले अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ द्विपक्षीय विदेश कार्यालय स्तरीय विचार-विमर्श एवं रणनीतिक सुरक्षा वार्ता के लिए अमेरिका जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान गोखले अमेरिकी प्रशासन और अमेरिकी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी भेंट कर सकते हैं.

11-13 मार्च की तीन दिवसीय यात्रा पर गोखले
कुमार ने कहा, ‘विदेश सचिव वाशिंगटन डीसी की 11-13 मार्च की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय विदेश कार्यालय स्तरीय विचार-विमर्श एवं रणनीतिक सुरक्षा वार्ता के सिलसिले में अपने अमेरिकी समकक्षों क्रमश: राजनीतिक मामलों के अवर सचिव डेविड हेल और हथियार नियंत्रण एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के अवर सचिव एंड्रिया थॉम्पसन से वार्ता करेंगे.’

पुलवामा हमले के पहले से तैयार थी इस बैठक की योजना
गोखले की अमेरिका यात्रा की योजना जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी पर सुरक्षा बलों पर हुए आतंकी हमले से पहले तैयार हुई थी. लेकिन इस हमले के बाद से पोम्पिओ और गोखले के समकक्षों के साथ हो रही इस बैठक पर मीडिया की नजरें बनी हुई हैं.

पढ़ें:रिपोर्ट मिलने के बाद VVPAT-EVM के नतीजों का मिलान करने वाले मतदान केंद्रों पर होगा फैसला

भारत ने की पाक पर एयर स्ट्राइक
गौरतलब है कि 26 फरवरी को पाकिस्तान में बालाकोट के निकट आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय युद्धक विमानों के बम गिराने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस हमले के अगले दिन पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का प्रयास किया. हालांकि, भारतीय वायुसेना ने उसकी योजना विफल कर दी.

पुलवामा हमले में भारत के 40 जवान शहीद
बता दें, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के एक काफिले पर आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के 12 दिनों बाद भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर हमला किया था. इस संगठन ने काफिले पर हमले की जिम्मेदारी ली थी.

भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंध
गौरतलब है कि यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार ये बैठक सोमवार को होनी है. गोखले और पोम्पिओ के बीच यह बैठक समय-सारिणी के मुताबिक स्थानीय समय के अनुसार सुबह नौ बजे और भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे पर होनी है.

Intro:Body:

Foreign Secretary Vijay Gokhale To Meet Mike Pompeo, Top US Officials


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.