नई दिल्ली : कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे विश्व में फैल चुका है. दूसरी तरफ अमेरिकी विदेशमंत्री माइक पोम्पेओ ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को लेकर विदेशमंत्री एस जयशंकर से टोलीफोन पर वार्ता की. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मॉर्गन ओर्टागस ने इस बात की जानकारी दी.
मॉर्गन ऑर्टागस ने बताया कि दोनों नेताओं कोरोना वायरस से निपटने के लिए आपसी एकजुटता पर बल दिया. पोम्पियो ने जयशंकर से बातचीत में कोरोना जैसे अंतर्राष्ट्रीय संकट से निपटने के लिए अमेरिका, भारत और अन्य करीबी सहयोगियों के बीच निरंतर घनिष्ठ सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला, जिसमें वैश्विक फार्मास्युटिकल और हेल्थकेयर विनिर्माण और आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करना शामिल है.
साथ ही पोम्पेओ ने भारत-प्रशांत और विश्व भर में शांति, समृद्धि और सुरक्षा को आगे बढ़ाने के लिए भारत के साथ काम करने की संयुक्त राज्य की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया.
बता दें कि कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कोहराम मचाए हुए है. विश्व के अधिकांश देशों में यह वायरस फैल चुका है. अब तक पूरे विश्व में 754,948 लोग इससे संक्रमित हैं और अब तक 36,571 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 203 देशों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है.
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश में कल कोरोना वायरस के सौ से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1397 हो गई है, जबकि तीन और मरीजों की मौत होने की बाद मृतकों का आंकड़ा 35 हो गया है.