अमेरिका में अभी मतों की गढ़ना जारी है. इस बीच मीडिया रिपोर्ट आ रही है कि बाइडेन नवाडा में भी जीत सकते हैं. इससे पहले उन्होंने शनिवार को पेंसिलवेनिया में जीत हासिल की थी और राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गए थे.
जो बाइडेन ने जीती ह्वाइट हाउस की रेस, कमला होंगी उपराष्ट्रपति - us election vote count 2020
05:20 November 08
22:37 November 07
-
This election is about so much more than @JoeBiden or me. It’s about the soul of America and our willingness to fight for it. We have a lot of work ahead of us. Let’s get started.pic.twitter.com/Bb9JZpggLN
— Kamala Harris (@KamalaHarris) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This election is about so much more than @JoeBiden or me. It’s about the soul of America and our willingness to fight for it. We have a lot of work ahead of us. Let’s get started.pic.twitter.com/Bb9JZpggLN
— Kamala Harris (@KamalaHarris) November 7, 2020This election is about so much more than @JoeBiden or me. It’s about the soul of America and our willingness to fight for it. We have a lot of work ahead of us. Let’s get started.pic.twitter.com/Bb9JZpggLN
— Kamala Harris (@KamalaHarris) November 7, 2020
कमला हैरिस ने इतिहास रच दिया है. वह ऐसे समय में उपराष्ट्रपति का कार्यकाल संभालेंगी जब देश में नस्लीय भेदभाव चरम पर है. भारतीय-अमेरिकी और अफ्रीकी-अमेरिकी मूल की कमला अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति होंगी.
22:30 November 07
-
America, I’m honored that you have chosen me to lead our great country.
— Joe Biden (@JoeBiden) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The work ahead of us will be hard, but I promise you this: I will be a President for all Americans — whether you voted for me or not.
I will keep the faith that you have placed in me. pic.twitter.com/moA9qhmjn8
">America, I’m honored that you have chosen me to lead our great country.
— Joe Biden (@JoeBiden) November 7, 2020
The work ahead of us will be hard, but I promise you this: I will be a President for all Americans — whether you voted for me or not.
I will keep the faith that you have placed in me. pic.twitter.com/moA9qhmjn8America, I’m honored that you have chosen me to lead our great country.
— Joe Biden (@JoeBiden) November 7, 2020
The work ahead of us will be hard, but I promise you this: I will be a President for all Americans — whether you voted for me or not.
I will keep the faith that you have placed in me. pic.twitter.com/moA9qhmjn8
डेमोक्रेट जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में मात दे दी है. वह अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनेंगे. वह ऐसे समय में सत्ता की कमान संभालेंगे जब देश कोरोना वायरस से फैली महामरी जूझ रहा है और देश में आर्थिक व सामाजिक उथल-पुथल मची हुई है.
पेंसिलवेनिया में जीतने के बाद उन्होंने 270 के आंकड़े को पार कर लिया. बाइडेन ने यह चुनाव चालिस लाख से ज्यादा के अंतर से जीता है और जैसे-जैसे मतों की गणना होगी यह संख्या बढ़ेगी.
घोषणा के बाद बाइडेन ने ट्वीट किया, 'अमेरिका, आपने हमारे महान देश का नेतृत्व करने के लिए मुझे चुना, इससे मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. आगे का काम मुश्किल जरूर है लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं: मैं सभी अमेरिकियों का राष्ट्रपति बनूंगा-भले ही आपने मुझे अपना मत दिया हो या नहीं. आपने मुझमें जो भरोसा जताया है, मैं उसे कायम रखूंगा.'
22:04 November 07
-
The #APracecall declaring Joe Biden’s win over President Trump came after @AP called Pennsylvania and its 20 electoral votes for Biden. #Election2020https://t.co/ubG5gluFIb
— The Associated Press (@AP) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The #APracecall declaring Joe Biden’s win over President Trump came after @AP called Pennsylvania and its 20 electoral votes for Biden. #Election2020https://t.co/ubG5gluFIb
— The Associated Press (@AP) November 7, 2020The #APracecall declaring Joe Biden’s win over President Trump came after @AP called Pennsylvania and its 20 electoral votes for Biden. #Election2020https://t.co/ubG5gluFIb
— The Associated Press (@AP) November 7, 2020
22:01 November 07
-
CNN projects #JoeBiden will be the next US President pic.twitter.com/YOcgnkbolj
— ANI (@ANI) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">CNN projects #JoeBiden will be the next US President pic.twitter.com/YOcgnkbolj
— ANI (@ANI) November 7, 2020CNN projects #JoeBiden will be the next US President pic.twitter.com/YOcgnkbolj
— ANI (@ANI) November 7, 2020
21:36 November 07
ट्रंप ने फिर किया जीतने का वादा
-
I WON THIS ELECTION, BY A LOT!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I WON THIS ELECTION, BY A LOT!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 7, 2020I WON THIS ELECTION, BY A LOT!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 7, 2020
हार के बेहद करीब पहुंचकर ट्रंप ने दावा किया है कि वह चुनाव जीत चुके हैं.
21:21 November 07
बाइडेन की टीम ने व्हाइट हाउस के लिये तैयारियां शुरू कीं
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजों के इंतजार के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन की टीम ने ह्वाइट हाउस के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.
अमेरिका के विभिन्न राज्यों में अभी मतगणना जारी है, लेकिन लंबे समय से बाइडेन के करीबी टेड कौफमैन बाइडेन की जीत की सूरत में सरकार गठन की कवायद में जुट गए हैं.
डेलावर से पूर्व सीनेटर कौफमैन बाइडेन के उप राष्ट्रपति बनने के बाद इस सीट से सीनेटर बने थे. वह 2008 में ओबामा सरकार का गठन करने वाली टीम का भी हिस्सा थे.
बाइडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने के कुछ ही समय बाद अप्रैल में पहली बार कौफमैन से ऐसी सूरत में सत्ता के हस्तांतरण पर काम शुरू करने के लिए कहा था.
अमेरिका में सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से तब शुरू होती है जब सामान्य सेवा प्रशासन सभी उपलब्ध तथ्यों के आधार पर विजेता के नाम की घोषणा कर देता है.
21:19 November 07
फिलाडेल्फिया में मतगणना केन्द्र के बाहर दो हथियारबंद लोग गिरफ्तार
अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक मतगणना केंद्र के बाहर भारी मात्रा में हथियारों से लैस दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस कहना है कि वह ट्रक में फर्जी मतपत्र भरकर उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे.
21:03 November 07
ट्रंप करेंगे प्रेस वार्ता
-
Big press conference today in Philadelphia at Four Seasons Total Landscaping — 11:30am!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Big press conference today in Philadelphia at Four Seasons Total Landscaping — 11:30am!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 7, 2020Big press conference today in Philadelphia at Four Seasons Total Landscaping — 11:30am!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 7, 2020
डोनाल्ड ट्रंप फिलाडेल्फिया में स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे प्रेस वार्ता करेंगे. अभी अमेरिका में सुबह के 10:30 बज रहे हैं.
19:09 November 07
अलास्का में ट्रंप आगे
अलास्का और नॉर्थ कैरोलाइना में ट्रंप आगे चल रहे हैं. वहीं, नवाडा, एरिजोना, जॉर्जिया और पेंसिलवेनिया में बाइडेन जीत के करीब हैं. अलास्का में 62.1 प्रतिशत वोटों के साथ ट्रंप आगे चल रहे हैं.
17:42 November 07
अखिर क्यों हो रही देरी
चुनाव के परिणामों का पूरी दुनिया को इंतजार है. परिणामों की घोषणा में देरी के कई कारण हैं. इसके मुख्य कारण हैं मेल इन बैलेट और वोटों का अंतर. हालांकि बाइडेन पेंसिलवेनिया. नवाडा और जॉर्जिया में आगे चल रहे हैं. आकड़ों की मानें तो 2016 की तुलना में इस वर्ष 15 मिलियन या 1.5 कोरड़ वोट ज्यादा पड़े हैं.
16:42 November 07
बाइडेन की टीम ने व्हाइट हाउस के लिये तैयारियां शुरू कीं
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजों के इंतजार के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन की टीम ने व्हाइट हाउस के लिये तैयारियां शुरू कर दी हैं.
अमेरिका के विभिन्न राज्यों में अभी मतगणना जारी है, लेकिन लंबे समय से बाइडेन के करीबी टेड कौफमैन बाइडेन की जीत की सूरत में सरकार गठन की कवायद में जुट गए हैं.
डेलावर से पूर्व सीनेटर कौफमैन बाइडेन के उप राष्ट्रपति बनने के बाद इस सीट से सीनेटर बने थे। वह 2008 में ओबामा सरकार का गठन करने वाली टीम का भी हिस्सा थे.
बाइडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने के कुछ ही समय बाद अप्रैल में पहली बार कौफमैन से ऐसी सूरत में सत्ता के हस्तांतरण पर काम शुरू करने के लिये कहा था.
अमेरिका में सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से तब शुरू होती है जब सामान्य सेवा प्रशासन सभी उपलब्ध तथ्यों के आधार पर विजेता के नाम की घोषणा कर देता है.
15:25 November 07
हम ह्वाइट हाउस की यह दौड़ जीतने जा रहे हैं: बाइडेन
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि यह स्पष्ट और विश्वास करने योग्य बात है कि वह ह्वाइट हाउस की दौड़ में जीत हासिल करने जा रहे हैं.
चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण राज्यों पेनसिल्वेनिया और जॉर्जिया में मतगणना में अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे बाइडेन जीत के निकट पहुंचते दिखाई दे रहे हैं.
15:01 November 07
पेंसिलवेनिया में बढ़त के साथ जीत के करीब बाइडेन
डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने पेंसिलवेनिया में 27 हजार से ज्यादा की बढ़त प्राप्त कर ली है. इसके अलावा वह नवाडा, एरिजोना और जॉर्जिया में भी आगे चल रहे हैं.
09:34 November 07
अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया बाधित नहीं करने देंगे : बाइडेन
अमेरिका में जारी मतगणना के बीच डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन ने कहा है कि उन्हें लगभग 74 मिलियन वोट मिले हैं. भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न करीब 9:20 बजे बाइडेन ने कहा कि लोकतंत्र काम करता है, धैर्य रखें. उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं.
बिंदुवार पढ़ें बाइडेन की बातें-
- जॉर्जिया में 28 साल में पहली बार विजेता बनेंगे डेमोक्रेट्स
- अपने गुस्से को पीछे छोड़ने की जरूरत
- हम किसी को चुनाव बाधित नहीं करने देंगे.
- मतदान प्रत्रिया को सुचारु रूप से चलने दें
- 1.5 लाख वोट अभी भी गिने जाने बाकी हैं.
07:43 November 07
ट्रंप के समर्थन में सड़कों पर प्रदर्शनकारी, मतगणना खत्म करने की मांग
ट्रंप के समर्थन में सड़कों पर उतरे कुछ प्रदर्शनकारियों में काफी आक्रोश देखा गया. कुछ खुले तौर पर राइफल और हैंडगन के साथ देखे गए. ट्रंप के समर्थकों ने कुछ शहरों में वोट-टेबुलेशन सेंटर के बाहर रैलियां भी निकालीं.
07:14 November 07
फिलाडेल्फिया के मेयर की नसीहत- हार स्वीकार करें ट्रंप
फिलाडेल्फिया के मेयर जिम केनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपनी हार स्वीकार करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि ट्रंप को बड़प्पन दिखाते हुए अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए, क्योंकि संकेतों से संकेत मिलता है कि राष्ट्रपति इस चुनाव में हार सकते हैं.
मेयर जिम केनी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप के आरोप 'आधारहीन' हैं. उन्होंने कहा कि मतपत्रों की गिनती करते समय राज्य में एक सादा और सरल लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू की गई थी.
नेवादा का समीकरण
डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने नेवादा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगभग दोगुनी बढ़त हासिल कर ली है. ट्रंप को मिले 6,05,669 वोटों के मुकाबले बाइडेन 6,26,211 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसी के साथ उनकी बढ़त 20,542 वोटों की हो गई है. एक दिन पहले, बाइडेन 11,438 वोटों से आगे चल रहे थे.
गौरतलब है कि नेवादा में छह एलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं. यह निर्णायक हो सकता है क्योंकि राष्ट्रपति चुनाव जीत कर ह्वाइट हाउस पहुंचने के लिए 270 एलेक्टोरल कॉलेज वोटों की जरूरत है.
दिलचस्प है कि राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के किसी भी उम्मीदवार ने 2004 के बाद से नेवादा में जीत हासिल नहीं की है, हालांकि, इसके बावजूद इसे बैटलग्राउंड माना जाता है. 2016 के चुनाव में ट्रंप नजदीकी अंतर से इस राज्य में पराजित हुए थे.
06:38 November 07
4 राज्यों में ट्रंप पर बाइडेन की बढ़त बरकरार, जॉर्जिया में दोबारा मतगणना
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद बीते तीन दिनों से जारी मतगणना के बीच राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए हैं. बाइडेन चार प्रमुख राज्यों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं.
भारतीय समयानुसार शनिवार तड़के (2:30 AM) बाइडेन पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, नेवादा और एरिज़ोना राज्यों में आगे चल रहे हैं, जबकि ट्रंप उत्तरी कैरोलिना में बढ़त बनाए हुए हैं.
बाइडेन पेनसिल्वेनिया 13,641 मतों से, नेवादा 20,137 मतों से तथा एरिज़ोना 39,769 मतों से आगे चल रहे हैं. जॉर्जिया में बाइडेन की बढ़त महज 1,616 वोटों की है. इसी बीच जॉर्जिया में दोबारा मतगणना होने की बात भी सामने आ रही है.
इसी बीच ट्रंप ने एक ट्वीट कर मतगणना को अवैध करार देते हुए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा कि एक निश्चित समय के बाद मतगणना केंद्र पर लाए गए मतों को अवैध करार देना चाहिए. ट्रंप ने एक बार फिर यह दावा किया कि वह वैध वोटों की गिनती के साथ आसानी से चुनाव जीत रहे थे, लेकिन ऑब्जर्वर को अपना काम ठीक से नहीं करने दिया गया.
06:03 November 07
अमेरिका चुनाव लाइव
वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव परिणाम को लेकर अनिश्चितता लगातार तीसरे दिन भी बनी हुई है. पेन्सिलवेनिया के पीट्सबर्ग में मतगणना केंद्र पर वोटों को गिनने की प्रक्रिया में लगे लोगों को शपथ भी दिलाई गई.
कई राज्यों में जारी मतगणना के बीच वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन को चेतावनी दी है. उन्होंने अलग-अलग राज्यों में किए गए अपील के संदर्भ में कहा कि यह कानूनी कार्यवाही 'सिर्फ शुरुआत' है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन को 'गलत तरीके से' राष्ट्रपति कार्यालय पर दावा नहीं करना चाहिए.
एक ट्वीट में ट्रंप ने कहा 'जो बाइडेन को गलत तरीके से राष्ट्रपति के कार्यालय पर दावा नहीं करना चाहिए. मैं वह दावा भी कर सकता हूं. कानूनी कार्यवाही अभी शुरू हो रही है!'
इससे पहले ट्रंप ने मतगणना में पारदर्शिता की मांग की उन्होंने कहा है कि वह अमेरिका के लिए लड़ाई नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा है कि वह इस प्रक्रिया का पालन कानून के हर पहलू के माध्यम से कराने कि कोशिश करेंगे, जिससे अमेरिका के लोगों को सरकार पर भरोसा हो.
ट्रंप के प्रचार अभियान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'हम मानते हैं कि अमेरिकी लोग सभी वोटों की गिनती और चुनाव प्रमाणन में पूरी पारदर्शिता के अधिकारी हैं, और यह अब किसी एक चुनाव के बारे में नहीं है. यह पूरी चुनाव प्रक्रिया की अखंडता के बारे में है.
05:20 November 08
अमेरिका में अभी मतों की गढ़ना जारी है. इस बीच मीडिया रिपोर्ट आ रही है कि बाइडेन नवाडा में भी जीत सकते हैं. इससे पहले उन्होंने शनिवार को पेंसिलवेनिया में जीत हासिल की थी और राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गए थे.
22:37 November 07
-
This election is about so much more than @JoeBiden or me. It’s about the soul of America and our willingness to fight for it. We have a lot of work ahead of us. Let’s get started.pic.twitter.com/Bb9JZpggLN
— Kamala Harris (@KamalaHarris) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This election is about so much more than @JoeBiden or me. It’s about the soul of America and our willingness to fight for it. We have a lot of work ahead of us. Let’s get started.pic.twitter.com/Bb9JZpggLN
— Kamala Harris (@KamalaHarris) November 7, 2020This election is about so much more than @JoeBiden or me. It’s about the soul of America and our willingness to fight for it. We have a lot of work ahead of us. Let’s get started.pic.twitter.com/Bb9JZpggLN
— Kamala Harris (@KamalaHarris) November 7, 2020
कमला हैरिस ने इतिहास रच दिया है. वह ऐसे समय में उपराष्ट्रपति का कार्यकाल संभालेंगी जब देश में नस्लीय भेदभाव चरम पर है. भारतीय-अमेरिकी और अफ्रीकी-अमेरिकी मूल की कमला अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति होंगी.
22:30 November 07
-
America, I’m honored that you have chosen me to lead our great country.
— Joe Biden (@JoeBiden) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The work ahead of us will be hard, but I promise you this: I will be a President for all Americans — whether you voted for me or not.
I will keep the faith that you have placed in me. pic.twitter.com/moA9qhmjn8
">America, I’m honored that you have chosen me to lead our great country.
— Joe Biden (@JoeBiden) November 7, 2020
The work ahead of us will be hard, but I promise you this: I will be a President for all Americans — whether you voted for me or not.
I will keep the faith that you have placed in me. pic.twitter.com/moA9qhmjn8America, I’m honored that you have chosen me to lead our great country.
— Joe Biden (@JoeBiden) November 7, 2020
The work ahead of us will be hard, but I promise you this: I will be a President for all Americans — whether you voted for me or not.
I will keep the faith that you have placed in me. pic.twitter.com/moA9qhmjn8
डेमोक्रेट जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में मात दे दी है. वह अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनेंगे. वह ऐसे समय में सत्ता की कमान संभालेंगे जब देश कोरोना वायरस से फैली महामरी जूझ रहा है और देश में आर्थिक व सामाजिक उथल-पुथल मची हुई है.
पेंसिलवेनिया में जीतने के बाद उन्होंने 270 के आंकड़े को पार कर लिया. बाइडेन ने यह चुनाव चालिस लाख से ज्यादा के अंतर से जीता है और जैसे-जैसे मतों की गणना होगी यह संख्या बढ़ेगी.
घोषणा के बाद बाइडेन ने ट्वीट किया, 'अमेरिका, आपने हमारे महान देश का नेतृत्व करने के लिए मुझे चुना, इससे मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. आगे का काम मुश्किल जरूर है लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं: मैं सभी अमेरिकियों का राष्ट्रपति बनूंगा-भले ही आपने मुझे अपना मत दिया हो या नहीं. आपने मुझमें जो भरोसा जताया है, मैं उसे कायम रखूंगा.'
22:04 November 07
-
The #APracecall declaring Joe Biden’s win over President Trump came after @AP called Pennsylvania and its 20 electoral votes for Biden. #Election2020https://t.co/ubG5gluFIb
— The Associated Press (@AP) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The #APracecall declaring Joe Biden’s win over President Trump came after @AP called Pennsylvania and its 20 electoral votes for Biden. #Election2020https://t.co/ubG5gluFIb
— The Associated Press (@AP) November 7, 2020The #APracecall declaring Joe Biden’s win over President Trump came after @AP called Pennsylvania and its 20 electoral votes for Biden. #Election2020https://t.co/ubG5gluFIb
— The Associated Press (@AP) November 7, 2020
22:01 November 07
-
CNN projects #JoeBiden will be the next US President pic.twitter.com/YOcgnkbolj
— ANI (@ANI) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">CNN projects #JoeBiden will be the next US President pic.twitter.com/YOcgnkbolj
— ANI (@ANI) November 7, 2020CNN projects #JoeBiden will be the next US President pic.twitter.com/YOcgnkbolj
— ANI (@ANI) November 7, 2020
21:36 November 07
ट्रंप ने फिर किया जीतने का वादा
-
I WON THIS ELECTION, BY A LOT!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I WON THIS ELECTION, BY A LOT!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 7, 2020I WON THIS ELECTION, BY A LOT!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 7, 2020
हार के बेहद करीब पहुंचकर ट्रंप ने दावा किया है कि वह चुनाव जीत चुके हैं.
21:21 November 07
बाइडेन की टीम ने व्हाइट हाउस के लिये तैयारियां शुरू कीं
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजों के इंतजार के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन की टीम ने ह्वाइट हाउस के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.
अमेरिका के विभिन्न राज्यों में अभी मतगणना जारी है, लेकिन लंबे समय से बाइडेन के करीबी टेड कौफमैन बाइडेन की जीत की सूरत में सरकार गठन की कवायद में जुट गए हैं.
डेलावर से पूर्व सीनेटर कौफमैन बाइडेन के उप राष्ट्रपति बनने के बाद इस सीट से सीनेटर बने थे. वह 2008 में ओबामा सरकार का गठन करने वाली टीम का भी हिस्सा थे.
बाइडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने के कुछ ही समय बाद अप्रैल में पहली बार कौफमैन से ऐसी सूरत में सत्ता के हस्तांतरण पर काम शुरू करने के लिए कहा था.
अमेरिका में सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से तब शुरू होती है जब सामान्य सेवा प्रशासन सभी उपलब्ध तथ्यों के आधार पर विजेता के नाम की घोषणा कर देता है.
21:19 November 07
फिलाडेल्फिया में मतगणना केन्द्र के बाहर दो हथियारबंद लोग गिरफ्तार
अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक मतगणना केंद्र के बाहर भारी मात्रा में हथियारों से लैस दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस कहना है कि वह ट्रक में फर्जी मतपत्र भरकर उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे.
21:03 November 07
ट्रंप करेंगे प्रेस वार्ता
-
Big press conference today in Philadelphia at Four Seasons Total Landscaping — 11:30am!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Big press conference today in Philadelphia at Four Seasons Total Landscaping — 11:30am!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 7, 2020Big press conference today in Philadelphia at Four Seasons Total Landscaping — 11:30am!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 7, 2020
डोनाल्ड ट्रंप फिलाडेल्फिया में स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे प्रेस वार्ता करेंगे. अभी अमेरिका में सुबह के 10:30 बज रहे हैं.
19:09 November 07
अलास्का में ट्रंप आगे
अलास्का और नॉर्थ कैरोलाइना में ट्रंप आगे चल रहे हैं. वहीं, नवाडा, एरिजोना, जॉर्जिया और पेंसिलवेनिया में बाइडेन जीत के करीब हैं. अलास्का में 62.1 प्रतिशत वोटों के साथ ट्रंप आगे चल रहे हैं.
17:42 November 07
अखिर क्यों हो रही देरी
चुनाव के परिणामों का पूरी दुनिया को इंतजार है. परिणामों की घोषणा में देरी के कई कारण हैं. इसके मुख्य कारण हैं मेल इन बैलेट और वोटों का अंतर. हालांकि बाइडेन पेंसिलवेनिया. नवाडा और जॉर्जिया में आगे चल रहे हैं. आकड़ों की मानें तो 2016 की तुलना में इस वर्ष 15 मिलियन या 1.5 कोरड़ वोट ज्यादा पड़े हैं.
16:42 November 07
बाइडेन की टीम ने व्हाइट हाउस के लिये तैयारियां शुरू कीं
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजों के इंतजार के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन की टीम ने व्हाइट हाउस के लिये तैयारियां शुरू कर दी हैं.
अमेरिका के विभिन्न राज्यों में अभी मतगणना जारी है, लेकिन लंबे समय से बाइडेन के करीबी टेड कौफमैन बाइडेन की जीत की सूरत में सरकार गठन की कवायद में जुट गए हैं.
डेलावर से पूर्व सीनेटर कौफमैन बाइडेन के उप राष्ट्रपति बनने के बाद इस सीट से सीनेटर बने थे। वह 2008 में ओबामा सरकार का गठन करने वाली टीम का भी हिस्सा थे.
बाइडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने के कुछ ही समय बाद अप्रैल में पहली बार कौफमैन से ऐसी सूरत में सत्ता के हस्तांतरण पर काम शुरू करने के लिये कहा था.
अमेरिका में सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से तब शुरू होती है जब सामान्य सेवा प्रशासन सभी उपलब्ध तथ्यों के आधार पर विजेता के नाम की घोषणा कर देता है.
15:25 November 07
हम ह्वाइट हाउस की यह दौड़ जीतने जा रहे हैं: बाइडेन
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि यह स्पष्ट और विश्वास करने योग्य बात है कि वह ह्वाइट हाउस की दौड़ में जीत हासिल करने जा रहे हैं.
चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण राज्यों पेनसिल्वेनिया और जॉर्जिया में मतगणना में अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे बाइडेन जीत के निकट पहुंचते दिखाई दे रहे हैं.
15:01 November 07
पेंसिलवेनिया में बढ़त के साथ जीत के करीब बाइडेन
डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने पेंसिलवेनिया में 27 हजार से ज्यादा की बढ़त प्राप्त कर ली है. इसके अलावा वह नवाडा, एरिजोना और जॉर्जिया में भी आगे चल रहे हैं.
09:34 November 07
अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया बाधित नहीं करने देंगे : बाइडेन
अमेरिका में जारी मतगणना के बीच डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन ने कहा है कि उन्हें लगभग 74 मिलियन वोट मिले हैं. भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न करीब 9:20 बजे बाइडेन ने कहा कि लोकतंत्र काम करता है, धैर्य रखें. उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं.
बिंदुवार पढ़ें बाइडेन की बातें-
- जॉर्जिया में 28 साल में पहली बार विजेता बनेंगे डेमोक्रेट्स
- अपने गुस्से को पीछे छोड़ने की जरूरत
- हम किसी को चुनाव बाधित नहीं करने देंगे.
- मतदान प्रत्रिया को सुचारु रूप से चलने दें
- 1.5 लाख वोट अभी भी गिने जाने बाकी हैं.
07:43 November 07
ट्रंप के समर्थन में सड़कों पर प्रदर्शनकारी, मतगणना खत्म करने की मांग
ट्रंप के समर्थन में सड़कों पर उतरे कुछ प्रदर्शनकारियों में काफी आक्रोश देखा गया. कुछ खुले तौर पर राइफल और हैंडगन के साथ देखे गए. ट्रंप के समर्थकों ने कुछ शहरों में वोट-टेबुलेशन सेंटर के बाहर रैलियां भी निकालीं.
07:14 November 07
फिलाडेल्फिया के मेयर की नसीहत- हार स्वीकार करें ट्रंप
फिलाडेल्फिया के मेयर जिम केनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपनी हार स्वीकार करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि ट्रंप को बड़प्पन दिखाते हुए अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए, क्योंकि संकेतों से संकेत मिलता है कि राष्ट्रपति इस चुनाव में हार सकते हैं.
मेयर जिम केनी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप के आरोप 'आधारहीन' हैं. उन्होंने कहा कि मतपत्रों की गिनती करते समय राज्य में एक सादा और सरल लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू की गई थी.
नेवादा का समीकरण
डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने नेवादा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगभग दोगुनी बढ़त हासिल कर ली है. ट्रंप को मिले 6,05,669 वोटों के मुकाबले बाइडेन 6,26,211 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसी के साथ उनकी बढ़त 20,542 वोटों की हो गई है. एक दिन पहले, बाइडेन 11,438 वोटों से आगे चल रहे थे.
गौरतलब है कि नेवादा में छह एलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं. यह निर्णायक हो सकता है क्योंकि राष्ट्रपति चुनाव जीत कर ह्वाइट हाउस पहुंचने के लिए 270 एलेक्टोरल कॉलेज वोटों की जरूरत है.
दिलचस्प है कि राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के किसी भी उम्मीदवार ने 2004 के बाद से नेवादा में जीत हासिल नहीं की है, हालांकि, इसके बावजूद इसे बैटलग्राउंड माना जाता है. 2016 के चुनाव में ट्रंप नजदीकी अंतर से इस राज्य में पराजित हुए थे.
06:38 November 07
4 राज्यों में ट्रंप पर बाइडेन की बढ़त बरकरार, जॉर्जिया में दोबारा मतगणना
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद बीते तीन दिनों से जारी मतगणना के बीच राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए हैं. बाइडेन चार प्रमुख राज्यों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं.
भारतीय समयानुसार शनिवार तड़के (2:30 AM) बाइडेन पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, नेवादा और एरिज़ोना राज्यों में आगे चल रहे हैं, जबकि ट्रंप उत्तरी कैरोलिना में बढ़त बनाए हुए हैं.
बाइडेन पेनसिल्वेनिया 13,641 मतों से, नेवादा 20,137 मतों से तथा एरिज़ोना 39,769 मतों से आगे चल रहे हैं. जॉर्जिया में बाइडेन की बढ़त महज 1,616 वोटों की है. इसी बीच जॉर्जिया में दोबारा मतगणना होने की बात भी सामने आ रही है.
इसी बीच ट्रंप ने एक ट्वीट कर मतगणना को अवैध करार देते हुए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा कि एक निश्चित समय के बाद मतगणना केंद्र पर लाए गए मतों को अवैध करार देना चाहिए. ट्रंप ने एक बार फिर यह दावा किया कि वह वैध वोटों की गिनती के साथ आसानी से चुनाव जीत रहे थे, लेकिन ऑब्जर्वर को अपना काम ठीक से नहीं करने दिया गया.
06:03 November 07
अमेरिका चुनाव लाइव
वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव परिणाम को लेकर अनिश्चितता लगातार तीसरे दिन भी बनी हुई है. पेन्सिलवेनिया के पीट्सबर्ग में मतगणना केंद्र पर वोटों को गिनने की प्रक्रिया में लगे लोगों को शपथ भी दिलाई गई.
कई राज्यों में जारी मतगणना के बीच वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन को चेतावनी दी है. उन्होंने अलग-अलग राज्यों में किए गए अपील के संदर्भ में कहा कि यह कानूनी कार्यवाही 'सिर्फ शुरुआत' है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन को 'गलत तरीके से' राष्ट्रपति कार्यालय पर दावा नहीं करना चाहिए.
एक ट्वीट में ट्रंप ने कहा 'जो बाइडेन को गलत तरीके से राष्ट्रपति के कार्यालय पर दावा नहीं करना चाहिए. मैं वह दावा भी कर सकता हूं. कानूनी कार्यवाही अभी शुरू हो रही है!'
इससे पहले ट्रंप ने मतगणना में पारदर्शिता की मांग की उन्होंने कहा है कि वह अमेरिका के लिए लड़ाई नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा है कि वह इस प्रक्रिया का पालन कानून के हर पहलू के माध्यम से कराने कि कोशिश करेंगे, जिससे अमेरिका के लोगों को सरकार पर भरोसा हो.
ट्रंप के प्रचार अभियान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'हम मानते हैं कि अमेरिकी लोग सभी वोटों की गिनती और चुनाव प्रमाणन में पूरी पारदर्शिता के अधिकारी हैं, और यह अब किसी एक चुनाव के बारे में नहीं है. यह पूरी चुनाव प्रक्रिया की अखंडता के बारे में है.