कोयम्बटूर : ऑनलाइन गेम में लगाया पैसा डूबने के बाद नशे में धुत 28 वर्षीय युवक मदन कुमार ने आत्महत्या कर ली. सेरनायकनपालम निवासी मदन कुमार गोदानपालम के एक निजी बैंक में काम करता था.
बताया जा रहा है कि मदन कुमार ऑनलाइन जुए के खेल का आदी था. वह इस खेल में पानी की तरह पैसा बहा रहा था और आखिर में मदन कुमार सब कुछ गंवा बैठा, जिसके चलते वह काफी परेशान था.
पढ़ेें: आईपीएल में सट्टेबाजी रैकेट चलाने वाला पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार
जुए के साथ ही वह शराब पीने का भी आदी था. ऑनलाइन गेम में लगाया पैसा डूबने के बाद शराब के नशे में धुत मदन कुमार ने आत्महत्या कर ली.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, जिसके बाद यह पूरा मामला समाने आया.