लखनऊ : कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप से बचाव को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब एक और बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज हुई टीम इलेवन की बैठक में तय किया गया कि अब राज्य में फाइव डेज वार्किंग फार्मूला अपनाया जाएगा यानी केवल पांच दिनों की कार्यावधि रहेगी जबकि शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा. इस फार्मूले में शनिवार और रविवार को सभी दफ्तर और बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे. वहीं सोमवार से शुक्रवार तक सभी कार्य सचंलित किए जाएंगे.
योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में मिनी लॉकडाउन फार्मूले पर चर्चा कर इसपर सहमति दी गई. यह फार्मूला कोविड-19 से बचाव के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. इसके तहत अब उत्तर प्रदेश में हर हफ्ते सप्ताहांत लॉकडाउन लागू किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह व सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने ईटीवी भारत संवाददाता को फोन पर बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया है कि अब सोमवार से शुक्रवार तक 5 डेज वर्किंग का फार्मूला लागू रहेगा और वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को सभी कार्यालय बाजार और अन्य सभी गतिविधियां बंद रहेंगी.
पढ़ें- अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान : अमित शाह ने गुरुग्राम में लगाए पौधे
मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में इसके अलावा संचारी रोग अभियान, उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय शुरू हुए विशेष स्वच्छता अभियान की समीक्षा की. इस काम को पूरी सक्रियता से करने के लिए अफसरों को विशेष दिशा-निर्देश दिए. जिससे राज्य में बेहतर साफ-सफाई हो सके और संक्रमण को रोका जा सके. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने रोजाना होने वाली कोरोना जांच को भी लगातार बढ़ाए जाने की बात कही.