ETV Bharat / bharat

जिहाद के नाम पर युवाओं की भर्ती करने वाले आतंकी एजेंटों से एटीएस को मिली अहम जानकारी - युवाओं को भर्ती करने वाले आतंकी एजेंटों

यूपी एटीएस ने बीते दिनों जिहाद के नाम पर लोगों को भड़काने और आतंकवादी संगठन के लिए युवाओं को रिक्रूट करने के आरोप में इनामुल हक को बरेली और सलमान खुर्शीद वानी को कश्मीर से गिरफ्तार किया है. ये दोनों मिलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में एक नेटवर्क तैयार कर रहे थे, जिसकी मदद से यह किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे.

आतंकी एजेंट
आतंकी एजेंट
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 4:46 AM IST

लखनऊ: जिहाद के नाम पर लोगों को भड़काने और आतंकवादी संगठन के लिए युवाओं को रिक्रूट करने के आरोप में यूपी एटीएस ने बीते दिनों आरोपी इनामुल को बरेली और एक अन्य आरोपी सलमान खुर्शीद वानी को कश्मीर से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ में आतंकवादी गतिविधियों के संदर्भ में अहम जानकारी हाथ लगी है.

ये दोनों मिलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में एक नेटवर्क तैयार कर रहे थे, जिसकी मदद से यह किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे. ये दोनों अलकायदा में शामिल होना चाहते थे. इसके लिए यह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. ये अपना नेटवर्क तैयार करने के लिए गरीब और जरूरतमंद युवाओं को शिकार बनाते थे.

पहले ये फेसबुक की मदद से उन्हें धार्मिक भावनाओं का फायदा उठाकर जिहाद के नाम पर आतंकवाद के लिए प्रेरित करते थे. फिर उन्हें जिहाद के नाम पर आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त करने का प्रयास करते. सलमान खुर्शीद वानी, इनामुल के निर्देशों पर काम करता था और दोनों लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में थे.

इनामुल के निर्देशों पर करता था कार्य
एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार सलमान खुर्शीद वानी बागपत में इंजीनियरिंग डिप्लोमा का कोर्स कर रहा था, जहां पर यह इनामुल के संपर्क में आया. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान यह एक महिला के साथ संबंध में था. महिला की मृत्यु के बाद यह कश्मीर वापस चला गया. कश्मीर में रहते हुए इनामुल के निर्देशों पर लोगों को जिहाद के नाम पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने की कार्रवाई में जुट गया.

सोशल मीडिया की मदद से भड़काने का काम
ये दोनों आरोपी सोशल मीडिया की मदद से गरीब और जरूरतमंद युवाओं को जिहाद के नाम पर भड़काने और उन्हें आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने का काम करते हैं. एटीएस को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं.

पढ़ें - भारत-चीन तनाव : शीर्ष सैन्य अफसरों की बैठक में पीछे हटने पर बनी सहमति

जम्मू के रामबन से हुआ था गिरफ्तार
यूपी एटीएस ने जम्मू के रामबन से युवक सलमान खुर्शीद वानी को गिरफ्तार किया था. वानी लंबे समय से गिरफ्तार आरोपी इनामुल हक के संपर्क में था. एटीएस के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से धार्मिक आधार पर हिंसा भड़काने और जिहादी हरकतों में शामिल रहने के सबूत मिले हैं. इसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

18 जून को इनामुल हक हुआ था गिरफ्तार
18 जून 2020 को यूपी एटीएस ने कार्रवाई करते हुए लोगों को उत्प्रेरित करने वाले आरोपी इनामुल हक को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सबूत मिले थे कि यह युवाओं को प्रेरित कर आतंकवादी संगठनों में शामिल कराने का काम करता था. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर एटीएस को कई जानकारियां मिली थीं. एटीएस की पूछताछ में ही जम्मू से गिरफ्तार आरोपी सलमान खुर्शीद वानी के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद एटीएस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया.

लखनऊ: जिहाद के नाम पर लोगों को भड़काने और आतंकवादी संगठन के लिए युवाओं को रिक्रूट करने के आरोप में यूपी एटीएस ने बीते दिनों आरोपी इनामुल को बरेली और एक अन्य आरोपी सलमान खुर्शीद वानी को कश्मीर से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ में आतंकवादी गतिविधियों के संदर्भ में अहम जानकारी हाथ लगी है.

ये दोनों मिलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में एक नेटवर्क तैयार कर रहे थे, जिसकी मदद से यह किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते थे. ये दोनों अलकायदा में शामिल होना चाहते थे. इसके लिए यह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. ये अपना नेटवर्क तैयार करने के लिए गरीब और जरूरतमंद युवाओं को शिकार बनाते थे.

पहले ये फेसबुक की मदद से उन्हें धार्मिक भावनाओं का फायदा उठाकर जिहाद के नाम पर आतंकवाद के लिए प्रेरित करते थे. फिर उन्हें जिहाद के नाम पर आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त करने का प्रयास करते. सलमान खुर्शीद वानी, इनामुल के निर्देशों पर काम करता था और दोनों लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में थे.

इनामुल के निर्देशों पर करता था कार्य
एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार सलमान खुर्शीद वानी बागपत में इंजीनियरिंग डिप्लोमा का कोर्स कर रहा था, जहां पर यह इनामुल के संपर्क में आया. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान यह एक महिला के साथ संबंध में था. महिला की मृत्यु के बाद यह कश्मीर वापस चला गया. कश्मीर में रहते हुए इनामुल के निर्देशों पर लोगों को जिहाद के नाम पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने की कार्रवाई में जुट गया.

सोशल मीडिया की मदद से भड़काने का काम
ये दोनों आरोपी सोशल मीडिया की मदद से गरीब और जरूरतमंद युवाओं को जिहाद के नाम पर भड़काने और उन्हें आतंकवादी गतिविधियों में शामिल करने का काम करते हैं. एटीएस को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं.

पढ़ें - भारत-चीन तनाव : शीर्ष सैन्य अफसरों की बैठक में पीछे हटने पर बनी सहमति

जम्मू के रामबन से हुआ था गिरफ्तार
यूपी एटीएस ने जम्मू के रामबन से युवक सलमान खुर्शीद वानी को गिरफ्तार किया था. वानी लंबे समय से गिरफ्तार आरोपी इनामुल हक के संपर्क में था. एटीएस के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से धार्मिक आधार पर हिंसा भड़काने और जिहादी हरकतों में शामिल रहने के सबूत मिले हैं. इसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

18 जून को इनामुल हक हुआ था गिरफ्तार
18 जून 2020 को यूपी एटीएस ने कार्रवाई करते हुए लोगों को उत्प्रेरित करने वाले आरोपी इनामुल हक को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सबूत मिले थे कि यह युवाओं को प्रेरित कर आतंकवादी संगठनों में शामिल कराने का काम करता था. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर एटीएस को कई जानकारियां मिली थीं. एटीएस की पूछताछ में ही जम्मू से गिरफ्तार आरोपी सलमान खुर्शीद वानी के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद एटीएस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.