हैदराबाद : जनगामा मंडल यशवंतपुर गांव में बांध की जांच करने गए विधायक मुथिरेड्डी यादगिरी रेड्डी ने नहर निर्माण पर लागे स्टे पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने स्टे के विरोध में जमीन पर लेट कर विरोध किया.
दरअसल पूर्व ग्राम सरपंच बोटला सुशीला सहित कई ग्रामीणों ने जनगामा से सीवेज को शुद्ध करने के लिए यशवंतपुर तक बनाए जा रहे नहर निर्माण को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अदालत ने उनके अनुरोध पर सुनवाई करते हुए नहर के निर्माण पर स्टे लगाने का आदेश जारी कर दिया.
पढ़ें- हरियाणा : अनिल विज को रोहतक पीजीआई किया गया शिफ्ट
इसको लेकर विधायक यादगिरि रेड्डी ने ग्रामीणों से नहर के निर्माण में बाधा न डालने की अपील की. उन्होंने गांव वालों से कहा कि इस नहर के निर्माण से गांव में शुद्ध पानी आ रहा है न की गंदा पानी.
ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि गांव के लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने नहर का विस्तार करने के लिए कदम उठाए जाने की मांग की.