नई दिल्ली : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने गुरुवार को बिहार के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री लदे वाहनों को तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया.
किशन रेड्डी ने तेलंगाना भवन से वाहनों को रवाना करने से पूर्व कहा कि ऐसी प्राकृतिक आपदा के समय समाजसेवी संगठनों के साथ-साथ देश के युवाओं को भी आगे आना चाहिए और बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता करनी चाहिए.
रेड्डी ने कहा कि बिहार में अब भी ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री नहीं मिली है. ऐसे में स्वाभिमान देश का संगठन द्वारा उन्हें सहायता प्रदान करना एक सराहनीय कदम है. उन्होंने बताया कि राहत सामग्री में दवाएं, दूध और कुछ खाद्य पदार्थ शामिल हैं, जो खासतौर पर बच्चों को पहुंचाई जा रही है.
केंद्रीय मंत्री ने साथ ही यह भी कहा, 'मैं देश के युवाओं से यह भी अपील करना चाहता हूं कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये स्वच्छ भारत मिशन और सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर भी ध्यान दें. जिससे दुनिया में हमारे देश की एक अलग पहचान बने.'
बता दें कि केंद्र सरकार में नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फंड से बिहार को 400 करोड़ रुपये की अग्रिम भुगतान की घोषणा की थी.
इसके अलावा केंद्र सरकार ने बिहार के एसडीआरएफ के लिए अपने हिस्से की दूसरी किस्त को अग्रिम रूप से जारी करने का फैसला किया था, जिसके तहत बिहार को 213.75 करोड़ रुपये मिलने थे.