जयपुर : केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विजयदशमी के दिन को स्पेशल बताते हुए कहा कि देश की वायुसेना के लिए राफेल जैसा आधुनिक विमान आ रहा है.
जावड़ेकर के अनुसार रक्षा मंत्री राफेल लेने के लिए गए हैं और राफेल के जरिए ही भारत ने देश में घुसकर आतंकवाद करने वालों को मैसेज भी दिया है कि वह यदि देश में घुसकर आतंकवाद फैलाएंगे तो भारत भी उन्हें उनके घर में घुसकर मारेगा.
जावड़ेकर ने बालाकोट और सर्जिकल स्ट्राइक का उदाहरण भी इस दौरान दिया. जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के पदभार ग्रहण समारोह के दौरान जावड़ेकर ने यह बात कही.
ये भी पढ़ेंः अर्थव्यवस्था को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं: जावड़ेकर
मेहनत लगन के आधार पर मिलता है पद- जावड़ेकर
पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने सतीश पूनिया का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां राजनीतिक विरासत या आर्थिक संपन्नता के आधार पर नहीं बल्कि मेहनत लगन और प्रतिभा के आधार पर पद दिया जाता है.
जावड़ेकर ने कहा कि एक चाय बेचने वाला आज देश का सबसे सफलतम प्रधानमंत्री है क्योंकि भाजपा प्रतिभा लगन और मेहनत के आधार पर ही कार्यकर्ता को आगे बढ़ाती है.