ETV Bharat / bharat

जानें, कोरोना वायरस पर क्या कहते हैं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले पांच लाख के पार हो चुके हैं. ऐसे में केंद्र सरकार किस योजना से काम कर रही है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी से बातचीत की. जानें क्या कुछ बोले रेड्डी...

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 11:17 AM IST

नई दिल्ली : पूरे विश्व मे कोरोना का कहर लगातार जारी है. भारत में भी कोरोना के मामले पांच लाख के पार हो चुके हैं. इसे लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने ईटीवी भारत को बताया कि इस भयानक बीमारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह लगातार नजर बनाए हुए हैं.

'राज्यों के साथ मिलकर कर रहे हैं काम'
जी. किशन रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार राज्यों के साथ मिलकर ठोस रणनीति बना रही है और उसे लागू भी किया जा रहा है. सभी राज्यों को फंड भी दिया जा रहा है. सभी राज्यों को मास्क और पीपीई किट और दवाई भी दी जा रही है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार लगातार राज्य सरकारों के संपर्क में है और सभी राज्य सरकारों पर निरंतर नजर रखे हुए है.

ह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी से खास बात.

'राजनीति से ऊपर उठकर करना होगा काम'
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का कहना था कि सभी राज्य सरकारें राजनीति से ऊपर उठकर इस महामारी के खिलाफ लड़ें. सभी को राजनीति से उठकर काम करना होगा. साथ ही उन्होंने सभी राज्यों को केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने का विश्वास दिलाया. उनका कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही लक्ष्य है, 'कोविड को हराना भारत को जिताना.'

पढ़ें- नरसिम्हा राव क्यों कहे जाते हैं आधुनिक चाणक्य, जानें पूर्व गृह सचिव के. पद्मनाभैया से

जी. किशन रेड्डी ने सभी देशवासियों से अपील की है कि सभी लोग सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करें. सभी मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साथ ही सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करें.

नई दिल्ली : पूरे विश्व मे कोरोना का कहर लगातार जारी है. भारत में भी कोरोना के मामले पांच लाख के पार हो चुके हैं. इसे लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने ईटीवी भारत को बताया कि इस भयानक बीमारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह लगातार नजर बनाए हुए हैं.

'राज्यों के साथ मिलकर कर रहे हैं काम'
जी. किशन रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार राज्यों के साथ मिलकर ठोस रणनीति बना रही है और उसे लागू भी किया जा रहा है. सभी राज्यों को फंड भी दिया जा रहा है. सभी राज्यों को मास्क और पीपीई किट और दवाई भी दी जा रही है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार लगातार राज्य सरकारों के संपर्क में है और सभी राज्य सरकारों पर निरंतर नजर रखे हुए है.

ह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी से खास बात.

'राजनीति से ऊपर उठकर करना होगा काम'
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का कहना था कि सभी राज्य सरकारें राजनीति से ऊपर उठकर इस महामारी के खिलाफ लड़ें. सभी को राजनीति से उठकर काम करना होगा. साथ ही उन्होंने सभी राज्यों को केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने का विश्वास दिलाया. उनका कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही लक्ष्य है, 'कोविड को हराना भारत को जिताना.'

पढ़ें- नरसिम्हा राव क्यों कहे जाते हैं आधुनिक चाणक्य, जानें पूर्व गृह सचिव के. पद्मनाभैया से

जी. किशन रेड्डी ने सभी देशवासियों से अपील की है कि सभी लोग सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करें. सभी मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साथ ही सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.