ETV Bharat / bharat

कश्मीर में सामान्य हो रहे हैं हालात : जी किशन रेड्डी - घाटी में अब कोई प्रतिबंध नहीं है

भाजपा नेता और केंद्रिय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में अब हालात सामान्य हैं और सरकार चाहती है कि कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल हो.

केंद्रिय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 3:23 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 6:18 PM IST

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं और केंद्र भी यही चाहता है कि वहां सामान्य स्थिति बहाल हो जाए.

रेड्डी का यह बयान ऐसे समय आया है जब जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद से घाटी में लगातार 58वें दिन दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रेड्डी ने यहां एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, 'कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं. (केंद्र) सरकार भी चाहती है कि कश्मीर में सामान्य हालात बहाल हो जाएं.'

रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि घाटी में अब कोई प्रतिबंध नहीं है और जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के फैसले का पूरे विश्व ने समर्थन किया है.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: गांदरबल मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

गृह मंत्री ने कहा था कि कश्मीर में 196 थाना-क्षेत्रों के तहत आने वाली सभी जगहों से कर्फ्यू हटा लिया गया है और सिर्फ आठ थाना-क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 144 लगी है. इस धारा के तहत पांच या इससे ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो सकते हैं.

उन्होंने कहा, 'लोग कश्मीर में कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं. शेष भारत के कई पत्रकार नियमित तौर पर कश्मीर का दौरा कर रहे हैं.'

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं और केंद्र भी यही चाहता है कि वहां सामान्य स्थिति बहाल हो जाए.

रेड्डी का यह बयान ऐसे समय आया है जब जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद से घाटी में लगातार 58वें दिन दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रेड्डी ने यहां एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, 'कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं. (केंद्र) सरकार भी चाहती है कि कश्मीर में सामान्य हालात बहाल हो जाएं.'

रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि घाटी में अब कोई प्रतिबंध नहीं है और जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के फैसले का पूरे विश्व ने समर्थन किया है.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: गांदरबल मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

गृह मंत्री ने कहा था कि कश्मीर में 196 थाना-क्षेत्रों के तहत आने वाली सभी जगहों से कर्फ्यू हटा लिया गया है और सिर्फ आठ थाना-क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 144 लगी है. इस धारा के तहत पांच या इससे ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो सकते हैं.

उन्होंने कहा, 'लोग कश्मीर में कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं. शेष भारत के कई पत्रकार नियमित तौर पर कश्मीर का दौरा कर रहे हैं.'

Intro:Union govt is committed to celebrate 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi in grand way and as part of this event a multimedia play dedicated to life and teachings of Mahatma Gandhi is organised by Mahatma Gandhi Vichar Anubhuti Manch under supervision of Steel ministry and Ministry of Information and broadcasting, Govt of India.While addressing media MoS Steel Faggan Singh Kulaste said Mahatma Gandhi made 'Freedom of India' struggle as mass movement and his teaching were for equality in society.It was to ensure that even the weakest in society gets equal opportunity. His dream was for 40 crore Indians and now Govt of India is fulfilling that dream on behalf of 130 crore Indians.


Body:Kulaste furthur said that flagship schemes of NDA under supervision of PM Narendra Modi are step in dream India of Gandhiji. Be it Swach Bharat or Ujjwala Yojna, Govt is working in this direction.

Gandhiji always said that India resides in its villages so schemes like Jan Dhan were introduced . The ideology of 'Gram Vikas se Gram Swaraj' is taken care of.


Conclusion:The multimedia play will take place on Oct 2,2019 at Siri Fort. Union minister Harsh Vardhan and Prakash Javdekar are expected at show. It is written by journalist Pratibimb Sharma and directed by artist Kunwar Shayamder Singh.
Last Updated : Oct 2, 2019, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.