ETV Bharat / bharat

शाह ने बांधे येदियुरप्पा की तारीफों के पुल, कांग्रेस से किए कई सवाल - Amit Shah Praises

कर्नाटक के बेलगावी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीबी हटाओ का नारा देने वाली कांग्रेस ने गरीबों के लिए क्या किया. इस दौरान शाह ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की जमकर तारीफ की.

बेलगावी में अमित शाह
बेलगावी में अमित शाह
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 7:24 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 7:43 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के बेलगावी में जनता को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंचायत चुनाव में नलिन कुमार कटिल की प्रचंड विजय का सेहरा मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के सिर बांधा. शाह ने कहा कि कर्नाटक पंचायत चुनाव में नलिन कुमार कटिल और मुख्यमंत्री येदुरप्पा के नेतृत्व में बड़ी जीत मिली है. मैं कर्नाटक की जनता को और सभी चुने हुए प्रतिनिधियों को बधाई देता हूं.

उन्होंने कहा कि वो मोदी सरकार और कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा सरकार को डबल इंजन सरकार मानते हैं, जो विकास के रास्ते पर चल रही है.

जनता को संबोधित करते अमित शाह

उन्होंने कहा कि मैं आज कर्नाटक की जनता को कहना चाहता हूं कि जल्द ही तालुका पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव भी आने वाले हैं. इन चुनावों में आप 75% से अधिक सीटें भाजपा को देकर, राज्य के विकास का काम पूर्णतया भाजपा को सौंपिए.

शाह ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक किसी ने छूने की हिम्मत नहीं की, लेकिन आपने पीएम मोदी को दूसरी बार पूर्ण बहुमत दिया और उन्होंने ने 370 को उखाड़कर फेंक देने का काम किया.

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि गरीबी हटाओ का नारा देने वाले कांग्रेस के नेताओं से मैं पूछना चाहता हूं कि चार-चार पीढ़ी से आपने शासन किया, क्यों गरीब के घर में गैस कनेक्शन नहीं पहुंचा? क्यों गरीब के घर में शौचालय नहीं पहुंचा? क्यों गरीब के घर में बिजली नहीं पहुंची? क्यों गरीबों को घर नहीं मिला?

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने विकास के लिए ढेर सारे काम तो किए ही, मगर उसके साथ-साथ गरीबी उन्मूलन के लिए भी ढेर सारे काम किए. पीएम ने 60 करोड़ गरीबों का भला करने का निर्णय किया, गरीबों का जीवन स्तर उठाने का प्रयास किया है.

पीएम मोदी ने हमें आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है. हम सब भारत के 130 करोड़ लोग अगर देश में बनी हुई चीज का उपयोग करते हैं, तो दुनिया की टॉप मोस्ट इकोनॉमी में भारत का नंबर ऑटोमैटिक आ जाएगा.

पढ़ें - अमित शाह ने दिवंगत सुरेश अंगड़ी के परिवार से मुलाकात की

गृहमंत्री ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने अब दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम आरंभ कर दिया है. कांग्रेस वाले टीके पर सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस वाले सिर्फ विरोध कर सकते हैं और दूसरा कोई कर रहा हो, तो उसे भी रोकते हैं.

कोरोना काल के दौरान सिर्फ कर्नाटक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 16 लाख मीट्रिक टन चावल, 38 हजार मीट्रिक टन तुअर दाल और 63 हजार मीट्रिक टन चना वितरित किया गया. हर गरीब के घर में अनाज और खाना पहुंचाने का काम किया गया.

बेंगलुरु : कर्नाटक के बेलगावी में जनता को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंचायत चुनाव में नलिन कुमार कटिल की प्रचंड विजय का सेहरा मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के सिर बांधा. शाह ने कहा कि कर्नाटक पंचायत चुनाव में नलिन कुमार कटिल और मुख्यमंत्री येदुरप्पा के नेतृत्व में बड़ी जीत मिली है. मैं कर्नाटक की जनता को और सभी चुने हुए प्रतिनिधियों को बधाई देता हूं.

उन्होंने कहा कि वो मोदी सरकार और कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा सरकार को डबल इंजन सरकार मानते हैं, जो विकास के रास्ते पर चल रही है.

जनता को संबोधित करते अमित शाह

उन्होंने कहा कि मैं आज कर्नाटक की जनता को कहना चाहता हूं कि जल्द ही तालुका पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव भी आने वाले हैं. इन चुनावों में आप 75% से अधिक सीटें भाजपा को देकर, राज्य के विकास का काम पूर्णतया भाजपा को सौंपिए.

शाह ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक किसी ने छूने की हिम्मत नहीं की, लेकिन आपने पीएम मोदी को दूसरी बार पूर्ण बहुमत दिया और उन्होंने ने 370 को उखाड़कर फेंक देने का काम किया.

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि गरीबी हटाओ का नारा देने वाले कांग्रेस के नेताओं से मैं पूछना चाहता हूं कि चार-चार पीढ़ी से आपने शासन किया, क्यों गरीब के घर में गैस कनेक्शन नहीं पहुंचा? क्यों गरीब के घर में शौचालय नहीं पहुंचा? क्यों गरीब के घर में बिजली नहीं पहुंची? क्यों गरीबों को घर नहीं मिला?

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने विकास के लिए ढेर सारे काम तो किए ही, मगर उसके साथ-साथ गरीबी उन्मूलन के लिए भी ढेर सारे काम किए. पीएम ने 60 करोड़ गरीबों का भला करने का निर्णय किया, गरीबों का जीवन स्तर उठाने का प्रयास किया है.

पीएम मोदी ने हमें आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है. हम सब भारत के 130 करोड़ लोग अगर देश में बनी हुई चीज का उपयोग करते हैं, तो दुनिया की टॉप मोस्ट इकोनॉमी में भारत का नंबर ऑटोमैटिक आ जाएगा.

पढ़ें - अमित शाह ने दिवंगत सुरेश अंगड़ी के परिवार से मुलाकात की

गृहमंत्री ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने अब दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम आरंभ कर दिया है. कांग्रेस वाले टीके पर सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस वाले सिर्फ विरोध कर सकते हैं और दूसरा कोई कर रहा हो, तो उसे भी रोकते हैं.

कोरोना काल के दौरान सिर्फ कर्नाटक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 16 लाख मीट्रिक टन चावल, 38 हजार मीट्रिक टन तुअर दाल और 63 हजार मीट्रिक टन चना वितरित किया गया. हर गरीब के घर में अनाज और खाना पहुंचाने का काम किया गया.

Last Updated : Jan 17, 2021, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.