नई दिल्ली : केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन का आज 27वां दिन है. किसानों और केंद्र सरकार के बीच गतिरोध जारी है. केंद्र सरकार ने किसानों से विज्ञान भवन में मिलने का प्रस्ताव दिया है.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में पंजाब के नेता सुरजीत कुमार ज्याणी ने कहा कि सरकार किसानों की समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ किसानों की बैठक के बाद, सरकार ने किसानों को प्रस्ताव भेजा था. हालांकि, किसानों ने उसे खारिज कर दिया था. उम्मीद जताई जा रही है कि अगली बैठक में यह गतिरोध समाप्त हो जाएगा.
पढ़ें-किसान संगठनों पर चक्रव्यूह रचने का प्रयास : श्रवण सिंह पंढेर
सुरजीत कुमार ज्याणी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है और सरकार किसानों के साथ है. प्रदर्शन के दौरान कई किसानों की मृत्यु हो चुकी है. इस पर ज्याणी ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल मृत किसानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेगा. उन्होंने कहा कि किसानों की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण है.