मुंबई : शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा मुंबई की तुलना 'पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके)' से करने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत का समर्थन कर रही है. यह बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में अपने साप्ताहिक स्तंभ रोखठोक में संजय राउत ने दावा किया मुंबई के महत्व को कम करने का प्रयास पद्धतिबद्ध तरीके से चल रहा है और शहर को सतत बदनाम करना इस साजिश का हिस्सा है.
बिहार चुनाव जीतना चाहती है भाजपा
राउत ने लिखा है कि यह कठिन वक्त है. महाराष्ट्र में सभी मराठी लोगों को एकजुट हो जाना चाहिए. रनौत को समर्थन देकर और सुशांत सिंह राजपूत मामले में अपने रुख के जरिए भाजपा राजपूत और क्षत्रिय जैसी अगड़ी जातियों के वोट हासिल कर बिहार चुनाव जीतना चाहती है, जिस तरह से राज्य का अपमान किया गया, उससे महाराष्ट्र भाजपा का एक भी नेता दुखी नहीं हुआ.
एक अभिनेत्री मुख्यमंत्री को अपमानित करती है तो क्या राज्य के लोगों को प्रतिक्रिया नहीं करनी चाहिए? यह किस तरह की एकतरफा स्वतंत्रता है?
पढ़ें-महाराष्ट्र को बदनाम करने की हो रही साजिश, मेरी खामोशी कमजोरी नहीं : उद्धव
अवैध निर्माण पर सर्जिकल स्ट्राइक की
राउत ने आगे लिखा है कि जब शहर में कंगना का अवैध निर्माण (जिसे वह पाकिस्तान कहती हैं) ध्वस्त किया जाता है, तो वह ध्वस्त ढांचे को राम मंदिर कहती हैं. जब अवैध निर्माण पर सर्जिकल स्ट्राइक हो रहा है तो आप मर्माहत हो रहे हैं. यह किस प्रकार का खेल है?