मुंबई : महाराष्ट्र में अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली को तलोजा जेल प्रशासन ने होम क्वारंटाइन में घर भेज दिया है. अरुण गवली को शिवसेना के नगरसेवक कमलाकर जामसांडेकर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
बता दें, कोरोना महामारी के चलते जेल से कैदियों को पैरोल या अस्थाई तौर पर रिहा किया जा रहा है, जिससे इस बीमारी के प्रसार को रोका जा सके और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा सके.
गौरतलब है कि बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली के तीसरे पैरोल को खारिज कर दिया था और उसे तलोजा जेल में आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया था.
जेल में कोरोना संक्रमण के जोखिम को देखते हुए अरुण गवली अब मुंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर पैरोल की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहा है.